नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड त्रासदी के विषय में उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों के साथ संसद में मौजूद अपने कार्यालय में मुलाकात की और इस त्रासदी से निपटने में केंद्र सरकार की ओर से आश्वासन दिया. उन्होंने सांसदों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार इस विषम घड़ी में आप सबके साथ है और राज्य के एक एक व्यक्ति की मदद के लिए सरकार हर तरह से तैयार है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड के लोगों के समर्थन के लिए सभी उपाय कर रही है. उन्होंने राज्य के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हम भविष्य में किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.


राज्यसभा सांसद और बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में पहाड़ी राज्य के लोगों के साथ खड़ी है और लगातार चल रहे बचाव कार्यों की निगरानी कर रही है. इस दौरान बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में मौजूद रहे.


मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के कई संस्थान, चाहे वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, सेना या वायु सेना हो, बचाव मिशन का हिस्सा हैं और बलूनी के अनुसार राज्य निकाय भी प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं. यह देखते हुए कि हिमालयी राज्य प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में है. मोदी ने कहा कि सरकार इस तरह के संकट से निपटने के लिए राज्य के बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, नरेश बंसल और माला राज्य लक्ष्मी शाह भी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मौजूद रहे.


Farmers Protest: क्या मोदी सरकार के दबाव में Sachin Tendulkar और Akshay Kumar जैसे बड़े सितारों ने किए ट्वीट? महाराष्ट्र सरकार कराएगी जांच