नई दिल्ली: उत्तराखंड में पिछले 100 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस से सात लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी के वल्लभपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि इलाके में कोविड 19 के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. आदेश को एक सतर्कता के रूप में जारी किया गया है क्योंकि वल्लभपुरा में सार्वजनिक स्थानों पर रविवार को भारी भीड़ देखी गई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस से एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 35 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में कोरोना वायरस के मौजूदा आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोविड-19 के कुल 9152 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस वायरस की वजह से 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 857 लोग रिकवर भी हुए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में जो संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया था आज उसका 20वां दिन है. कल इसका आखरी दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है. जाहिर है कि 11 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी तो उसमें ज्यादातर ने लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत की थी.
ये राज्य बढ़ा चुके हैं लॉकडाउन
पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां अब तक 1985 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. राज्य में इस वायरस की वजह से अब तक कुल 149 लोगों की मौत हुई है. एक राज्य में कोरोना वायरस से हुई मौत का ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगरा मॉडल, जिसकी तारीफ़ पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी