देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की मतगणना जोर शोर से चल रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच 89 ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जा रही है. पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 480 मतगणना अधिकारी मतों की गिनती में लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मतों की गिनती सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है.


निर्वाचन आयोग की तरफ से कुछ इलाकों में नतीजों का एलान कर दिया गया है. इससे पहले पंचायत चुनाव को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दल अपनी-अपनी जीत के दावे किए. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही चुनाव में जीत का दम भरा है. बीजेपी नेता और विधायक पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रदेश में भारी जीत दर्ज की और पंचायत चुनाव में जीत का सिलसिला बरकरार रहेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत का कहना है कि गांव-घरों में लोगों ने कांग्रेस को ही वोट दिया है. जनता समझ गई है कि प्रदेश की कमान गलत हाथों में दी गई है.


नैनीताल में वोटों की गिनती जारी
नैनीताल जिले के भीमताल में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. भीमताल ब्लॉक में 60 ग्राम पंचायत, 38 क्षेत्रीय पंचायत और 4 जिला पंचायत सीटों के लिए 338 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 2 लाख 9 हजार 657 मतदाता कर चुके हैं. मतगणना केंद्र की प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है वहां CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. भीमताल केंद्र पर वोटों की गिनती के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं. हर टेबल पर 5 लोग हैं साथ ही दो पाली में मतगणना होगी जिसमें 70 कर्मचारी मतगणना का काम करेंगे.


खटीमा में बंदरों से निपटने के लिए गुलेल दस्ते तैनात
खटीमा के मंडी परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र में हो रही मतगणना स्थल के आसपास बंदरो के आतंक से निपटने के लिए प्रशासन को इस बार गुलेल दस्ते को खास तौर पर तैनात किया है. ये दस्ता मतगणना स्थल के आसपास मौजूद बंदरों को भगाने का काम करेगा. प्रशासन ने इस काम के लिए होमगार्ड, वन विभाग और मंडी कर्मचारियों को मिलाकर एक दस्ते का गठन किया है जो मतगणना चलने तक आठ-आठ घंटे की ड्यूटी कर गुलेल के जरिए बंदरों को भगाने का काम करेगा.


महाराष्ट्र चुनाव: शरद पवार ने मुंबई में डाला वोट, कहा- बिना किसी दबाव में आए मतदान करें


Bank Vs Post Office: कहां है पैसे जमा करना ज्यादा सुरक्षित? पोस्ट ऑफिस या बैंक, जानिए


अयोध्या केस पर फैसला लिखने में व्यस्त हैं चीफ जस्टिस रंजन गोगोई? दो मामलों की मेंशनिंग में किया इशारा