गिफ्ट का लालच देकर धर्मांतरण की कही बात, 25 साल की लड़की का पुलिस के सामने खुलासा
Uttarakhand: विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधि की शिकायत में जगदीश नाम का युवक समेत ईसाई मशिनरियों से जुड़े लोगों पर आरोप लगा है.
![गिफ्ट का लालच देकर धर्मांतरण की कही बात, 25 साल की लड़की का पुलिस के सामने खुलासा Uttarakhand People of Christian missionary told about conversion by luring with gifts 25 year old girl told police गिफ्ट का लालच देकर धर्मांतरण की कही बात, 25 साल की लड़की का पुलिस के सामने खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/bbddad5db40d3585f37e3aa5b97361791672116480257142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand: उत्तराखंड में तोहफे का लालच देकर धर्मांतरण का मामला सामने आया. धर्मांतरण की कथित घटना की गवाह एक 25 साल की लड़की ने उत्तरकाशी पुलिस को बताया कि उसे ईसाई मिशनरियों से जुड़े कुछ लोगों ने क्रिसमस के मौके पर तोहफा देकर शादी कर धर्म परिवर्तन करने का लालच दिया. युवती ने पुलिस को ये भी बताया कि इन लोगों ने शादी का पूरा खर्चा उठाने की भी बात की.
सोमवार (25 दिसंबर) को पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया. पुरोला थाना प्रभारी केएस रावत ने बताया कि, मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है जिसमें विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधि की शिकायत में जगदीश नाम का युवक समेत ईसाई मशिनरियों से जुड़े लोगों पर आरोप लगा है.
इस तरह लुभाने की हुई कोशिश
पुलिस ने बताया कि ये मामला शुक्रवार का है जब जब यूनियन चर्च (मसूरी) के पादरी लाजरस कॉर्नेलियस और उनकी पत्नी सुषमा कॉर्नेलियस चिबाला गांव के एक धार्मिक केंद्र में क्रिसमस की प्रार्थना कर रहे थे. उसी दौरान 100 से ज्यादा लोगों ने धर्मांतरण करने का लालच दिया. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम लोगों को पैसे देकर, उपहार देकर धर्मांतरण के लिए लुभाने के लिए आयोजित किया गया था.
पादरी ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, पादरी कॉर्नेलियस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम क्रिसमस के जश्न के लिए आयोजित किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. दोनों पक्षों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर छह लोगों को नामजद किया है. वहीं, दक्षिणपंथी संगठनों ने सोमवार को पुरोला बाजार से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय तक घटना के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)