दीवाली पर पीएम मोदी की शिव साधना, केदारनाथ मंदिर में की पूजा
मंदिर के कपाट बंद होने से दो दिन पहले मंदिर के दर्शन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रे सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद थे.
केदारनाथः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम पहुंचे और भगवान की पूजा-अर्चना की. मंदिर के अंदर करीब 10—15 मिनट पूजा करने के बाद मोदी ने मंदिर की परिक्रमा की और पिछले कुछ दिनों में धाम में हुई बर्फबारी से खूबसूरत हुए नजारे का भी दीदार किया. मंदिर के मुख्य पुजारी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की शांति के लिए प्रार्थना की. अपने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक वहां रुके.
केदारनाथ के दर्शन के बाद पीएम मंदिर की परीक्रमा की और वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने घूम-घूम कर जानकारी हासिल की. केदारनाथ में 2013 में विनाशकारी बाढ़ आई थी. प्रधानमंत्री पिछली बार साल 2017 में केदरानाथ गए थे.
मंदिर के कपाट बंद होने से दो दिन पहले मंदिर के दर्शन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रे सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद थे.
PM @narendramodi offers prayers at Kedarnath Temple in Uttarakhand. pic.twitter.com/rxZoa4a0xj
— PIB India (@PIB_India) November 7, 2018
प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रांगण में लगायी गयी केदारनाथ की तस्वीरों को भी देखा. इन तस्वीरों में साल 2013 में आयी प्रलयंकारी भीषण आपदा से उजड़ गये क्षेत्र के पुनर्निर्माण को दिखाया गया है.
मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग 'आस्था पथ' के दोनों ओर खडे़ श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का भी प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनायें भी दीं.
इससे पहले पीएम मोदी सेना के हर्षिल पोस्ट पर पहुंचे और जवानों से मिले. इस दौरान पीएम ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाई. यह पोस्ट उत्तराखंड में उत्तरकाशी से करीब 73 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान सेना प्रमुख विपिन रावत भी मौजूद थे.
PM मोदी ने भारत-चीन सीमा पर हर्षिल में ITBP जवानों संग दीवाली मनाई