देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से जुड़ने के लिए नया तरीका निकाला है. अब यहां की पुलिस इस काम में लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की मदद लेगी. केरल पुलिस के बाद उत्तराखंड पुलिस ने यह कदम उठाया है. बता दें कि केरल पुलिस पिछले महीने टिक टॉक से जुड़ी थी और उसके सवा दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.


उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि टिक टॉक पर रहने से हमें आसानी से लोगों से पहुंच बनाने का मौका मिलता है. हम व्यक्तिगत स्तर पर आम लोगों से जुड़ पाते हैं.’’


लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया जाएगा वीडियो 


राज्य के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता वीडियो साझा करेगी. टिक टॉक कंपनी में जन नीति निदेशक (भारत) नितिन सलुजा ने कहा, "देश भर में अधिकाधिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ हाथ मिलाना और अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज में बदलाव लाना गर्व की बात है.’’


वैसे भारतीय बाजार में टिक टॉक विवादों में भी रहा है. पिछले महीने भारत सरकार ने देश में ‘राष्ट्रविरोधी गतिविधियों’ में टिकटॉक और हेलो प्लेटफॉर्म के कथित दुरूपयोग को लेकर इन दोनों ही कंपनियों को नोटिस जारी किया था. कंपनी ने उस नोटिस का जवाब दिया है.


कश्मीर पर UNSC में पाकिस्तान को सिर्फ चीन का साथ मिला, भारत ने कहा- ‘विशेष दर्जा खत्म करना हमारा आंतरिक मामला’


अरुण जेटली की अभी हालत गंभीर, हालचाल जानने कल एम्स गए राष्ट्रपति, अमित शाह और योगी


पहलू खान केस: जांच के लिए राज्य सरकार करेगी SIT का गठन, 15 दिनों में आएगी रिपोर्ट