एक्सप्लोरर
Advertisement
लॉकडाउन के बीच केदारनाथ धाम के भी खुले कपाट, लेकिन दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके हैं.
उत्तराखंड: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुल गए. पुजारियों ने परंपरागत तरीके से मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ बाबा केदारनाथ की पूजा की. वहीं, पूरे मंदिर को फूलों से भी सजाया गया. लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अभी श्रद्धालुओं को मंदिर जाने की अनुमति नहीं है. मंदिर के मुख्य पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही यहां पर उपस्थित रह सकते हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं. आपका मनोरथ पूर्ण हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, ऐसी मैं बाबा केदारनाथ जी से कामना करता हूं. बाबा से प्रार्थना है कि समस्त मानवता की कोरोना से रक्षा करें."
मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. केदारनाथ धाम में 4 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है. बर्फ के ग्लेशियरों को काटकर मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया है. शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान भक्तों की भीड़ नहीं थी.
बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खुलेंगे
उत्तराखंड की चार धाम यात्राओं में से अब तीन के कपाट खुल चुके हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर 26 अप्रैल को खुल चुके हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुल गए. बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुल जाएंगे.
देवभूमि उत्तराखंड में स्थित केदानाथ और बदरीनाथ धाम लोगों की प्रमुख आस्था का केंद्र है. वहीं हिमालय पर्वत की गोद में स्थित केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिगों में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है. वही अलकनंदा नदी के बाएं तट पर नर और नारायण नामक दो पर्वतों के बीच स्थित बदरीनाथ धाम भी अपनी अनोखी छटा के लिए काफी प्रसिद्ध है.
ये भी पढ़ें-
29 अप्रैल राशिफल: कन्या राशि के लोगों के पुराने रुके हुए कार्यों में गति आयेगी, जानें अपना भाग्य
क्यों दुनिया के कई मुल्क हैं Coronvirus की Vaccine के लिए India के भरोसे ?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion