(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड के SDRF जवानों की बहादुरी, चमोली में ग्लेशियर में गिरे शख्स को बचाया
चमोली: उत्तराखंड की खतरनाक बर्फीली वादियों में एसडीआरएफ के जवानों ने कठिन हालातों में दिल्ली से आए पर्वतारोही को रेस्क्यू किया है. चारों तरफ से बर्फ से ढके पहाड़ और समुद्र तल से लगभग 5500 मीटर की ऊंचाई पर रेस्क्यू करने वाले 17 एसडीआरएफ के जवानों ने कठिन हालातों में इस रेस्क्यू को अंजाम दिया है.
उत्तराखंड में समुद्र तल से करीब 5500 मीटर की ऊंचाई पर सतोपंथ मार्ग में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स यानि एसडीआरफ की 17 लोगों की टीम यहां पर ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी. यहीं से कुछ दूरी पर दिल्ली से छह सदस्यों का एक पर्वतारोही दल भी पहुंचा हुआ था. इनमें से एक सदस्य चुराले ग्लेशियर में 50 फीट गहरे फ़र्फ़ के गड्ढे में गिर गया.
टीम के सदस्यों को समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसी कठिन परिस्थिति में वो करे तो क्या करें, लेकिन इनकी किस्मत अच्छी थी, इन्होंने कुछ दूरी पर ट्रेनिंग कर रही एसडीआरएफ की हाई मॉनिटरिंग रेस्क्यू टीम से तुरंत संपर्क किया, वो लोग जल्दी से इनकी मदद के लिए पहुंचे.
करीब दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद रस्सी और दूसरी बचाव के उपकरणों की मदद से युवक को बर्फीले गड्ढे से सुरक्षित निकाला गया. बाहर निकलते ही पूरे दल में खुशी की लहर दौड़ गई. गड्ढे में गिरे शख्स की हालत ठीक है. ये सभी लोग अब पहाड़ से नीचे आ चुके हैं.