नई दिल्ली: उत्तराखण्ड में चुनाव के चंद दिन पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा धक्का लगा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक यशपाल आर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यशपाल आर्य को दिल्ली में अपने घर पार्टी में शामिल कराया. यशपाल आर्य का छोड़ना गुटों में बंटी कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का है. माना जा रहा है कि यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य भी पिता की राह लेंगे.


राज्य के सिच्चाई मंत्री रहे यशपाल आर्य छह बार विधायक रहे हैं और मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनकी खटपट चल रही थी.


आर्य अपने बेटे को भी विधानसभा चुनाव में उतारना चाहते हैं. लेकिन ये मुमकिन होता नहीं दिख रहा है. उत्तराखंड में 15 फरवरी को पोलिंग है और वोटों की गिनती 11 मार्च को होनी है.