गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोग भारी संख्या में पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में कोविड प्रोटकॉल की भी धज्जियां उड़ रही है. उत्तराखंड में भारी संख्या में आए पर्यटकों के कारण कोरोना का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को सख्ती दिखाई और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए करीब 2000 पर्यटक वाहन को मसूरी जाने से पहले वापस भेज दिया. पुलिस ने शनिवार को देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग पर कुठाल गेट और वैकल्पिक मार्ग पर किमाड़ी में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जहां मसूरी रोड पर लगभग तीन किमी लंबा जाम देखने का मिला, वहीं शाम पांच बजे तक दो हजार वाहन लौटाए जा चुके थे.
आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत
लॉकडाउन हटने के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट में छूट दे दी थी लेकिन भीड़ पर काबू पाने के लिए अब इसे फिर से जरूरी बना दिया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को उत्तराखंड में प्रवेश करना है तो 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, होटल या गेस्ट हाउस की बुकिंग डिटेल और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है.
कई जगह पुलिस से उलझे पर्यटक
मसूरी से लौट रहे वाहन और बैरियर से लौटाए गए वाहन कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड होकर भेजे गए. बैरियर पर कई पर्यटकों ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज की. दिल्ली-एनसीआर से आए पर्यटक नाराज दिखे. उनका कहना था कि वे शुक्रवार रात घर से चले थे. शनिवार सुबह यहां आने के बाद नए नियम के बारे में पता चला. उनका कहना था कि सरकार को पहले से इस तरह की गाइडलाइन जारी देनी चाहिए थी, ताकि पर्यटकों को परेशानी ना हो. गौरतलब है कि उत्तराखंड में कई पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की लापरवाही के कई वीडियो वायरल हुए थे जिनमें पर्यटक बिना मास्क के कोविड प्रोटकॉल की धज्जियां उड़ा रहे थे. इसलिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है. जगह-जगह पुलिस ऑडियो संदेश के जरिए पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रही है. कई पर्यटकों ने पुलिस से अभद्रता भी की. दिल्ली-एनसीआर से आए पर्यटकों ने इस तरह वापस लौटाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. पर्यटकों का कहना था कि वे रात भर का सफ़र करके यहां पहुंचे हैं और अब उन्हें नई गाइडलाइंस बताई जा रही हैं. हालांकि पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और उन्हें वापस लौटा दिया गया.
हर जगह सख्ती
मसूरी ही नहीं दून के पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस काफी सख्त नज़र आई. गुच्चुपानी और सहस्रधारा पहुंच रहे पर्यटकों की भी सख्ती से चेकिंग की गई. यहां सिर्फ सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश करने दिया गया जिसके कारण जाम और लंबी लाइनें लगी रहीं. सप्लाई चौकी इंचार्ज पंकज महिपाल ने कहा कि रविवार को गुच्चुपानी में पुलिसफोर्स बढ़ाई जाएगी. यहां भी पर्यटक पुलिस से उलझते नज़र आए. पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक बिना जांच, होटल बुकिंग और रजिस्ट्रेशन कराये दून, हरिद्वार, ऋषिकेश जा रहे हैं. नियम न मानने वालों का चालान भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जॉर्जिया में किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
'विश्व जनसंख्या दिवस' पर 'जनसंख्या नीति 2021-30' जारी करेंगे सीएम योगी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान