उत्तराखंड शिखर सम्मेलन Live: हरीश रावत का CM त्रिवेंद्र रावत पर वार, कहा- सरकार नकारा साबित हो चुकी है
उत्तराखंड शिखर सम्मेलन Live: त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ के उत्तराखंड शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने शिरकत की.
देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ के उत्तराखंड शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा ने शिरकत की.
मुख्यमंत्री रावत ने बीजेपी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तेजी से काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य के हित में एक भी काम नहीं हुआ, सरकार बिल्कुल नकारा हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में हमने उल्लेखनीय काम किया है. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज फीस बढ़ोतरी पर कहा कि गलती हुई थी और हमने फैसला वापस लिया. आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड के निजी मेडिकल कॉलेजों ने 300 फीसदी तक फीस बढ़ा दी थी. जिसके बाद सरकार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि विपक्षी दलों के हमले और छात्रों के प्रदर्शनों के बाद सरकार ने फैसला वापस ले लिया.
उत्तराखंड शिखर सम्मेलन Live Updates:-
# हरीश रावत ने कहा, हम सक्रिय राजनीति में रहेंगे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से कोई नाराजगी नहीं, कांग्रेस को जीत दिलाना मेरी प्राथमिकता
# हरीश रावत ने कहा, बीजेपी के सरकार में विकास दर घटी
# हरीश रावत का CM त्रिवेंद्र रावत पर वार, कहा- काम के मामलों में सरकार नकारा साबित हो चुकी है
# सीएम की तारीफ के बाद राजनीतिक अटकलों पर हरीश रावत ने कहा, मैं कांग्रेस की बालिका बधू हूं,
# हरीश रावत ने कहा, बीजेपी के लोग की त्रिवेंद्र सिंह रावत को नहीं चाहते हैं, राज्य में राजनीतिक अस्थिरता रही है
# हरीश रावत ने कहा, मैंने सीएम की तारीफ की इससे बीजेपी में बेचैनी, कुछ कामों को लेकर मैंने त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ की
# उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रमों की तारीफ की
प्रदीप टमटा की खास बातें
# पलायन पर कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा ने कहा, हम ज्यादा सफल नहीं रहे, इनपर जनता ने उम्मीद जताई लेकिन इनके पास कोई विजन नहीं है.
# प्रदीप टमटा ने कहा, छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई करना सपना हो गया
# कांग्रेस का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला, कहा- बीजेपी सरकार का काम निराशाजनक
# कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टमटा ने कहा- रोजगार की मांग को लेकर छात्र सड़क पर हैं, वादा पूरा नहीं किया गया
अनिल बलूनी की खास बातें:-
# अनिल बलूनी का बड़ा हमला, कांग्रेस ने गैरसैंण को राजधानी बनाने का विरोध किया था
# पश्चिम बंगाल और बिहार में दंगे पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा- बिहार में नीतीश कुमार में नियंत्रित किया, पश्मि बंगाल में ममता बनर्जी विफल रही.
# सांसद ने लोकायुक्त की नियुक्ति पर कहा, हमारी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं, कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त थी.
# अनिल बलूनी ने कहा, कांग्रेस समाज को तोड़ने का काम कर रही है, कर्नाटक की जनता कांग्रेस को खारिज कर देगी.
# विधायकों की वेतन बढ़ोतरी पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा- सभी नेताओं ने मिलकर फैसला किया है.
# अनिल बलूनी ने कहा, राज्य के विकास के लिए सभी सरकारों ने काम किया.
# अनिल बलूनी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा-राहुल गांधी की राजनीति का स्तर बेहद नीचे.
# अनिल बलूनी ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना' (नमो केयर) की शुरुआत हमारी सरकार ने किया.
# बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा, 'नमो केयर' से स्वस्थ होगा देश.
# बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने शिखर सम्मेलन में कहा, हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे हैं, पीएम मोदी और अमित शाह के आदेश के मुताबिक वगैर छुट्टी लिये हमलोग काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की खास बातें-
# एनएच घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा- एसआईटी जांच कर रही है.
# बांध बनाए जाने में क्या-क्या परेशानी होती है, हमें अनुभव के आधार पर मालूम है, हम जनता को कोई परेशानी नहीं होने देंगे.
# चंपावत जिले में बांध बनाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, पुर्नवास के लिए नियम के मुताबिक कदम उठाए जा रहे हैं, मुआवजा दिया जाएगा, घर दिये जाने के लिए हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है.
# मुख्यमंत्री ने कहा, तेजी से डॉक्टर की नियुक्ति हो रही है, टेली मेडिसीन की गांवों में सुविधा दी जा रही है
# पलायन के सवाल पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा, इस मुद्दे पर आयोग गठित किया गया है, 15 अप्रैल तक आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे, उसमें कारणों का जिक्र है.
# सीएम ने कहा, फीस वापसी का नोटिफिकेशन जल्द ही वापस लिया जाएगा.
# मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ोतरी पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, हमने निर्णय का जिम्मा गलत हाथों में दे दिया, मुझसे गलती हुई और मैंने फैसला वापस लिया.
# सीएम ने कहा, गंगा से हमारी भावनाएं जुड़ी है, गंगा अपने मूल स्वरूप में आएगी, पीएम मोदी दृढ़संकल्पित हैं, गंगा नदी लंबी है थोड़ा वक्त लगेगा.
# सीएम रावत ने कहा- 2020 तक उत्तराखंड में गंगा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी, एक भी नाला गंगा में नहीं गिरेगा.
# मुख्यमंत्री ने कहा, जनता से पूछकर बजट तैयार किया, हमने पर्यटन पर फोकस किया.
# त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोकायुक्त संबंधी ड्राफ्ट विधानसभा में है, जरूरी होगा तो नियुक्त करेंगे.
# लोकायुक्त नियुक्त नहीं होने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- हम ऐसी सरकार देंगे कि लोकायुक्त की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, पहली चोरी करें, फिर चौकीदार रखें.
# CM त्रिवेंद्र रावत का दावा- खनन के क्षेत्र में 28% की वृद्धि हुई, हम राज्य का राजस्व दोगुना करेंगे.
# CM त्रिवेंद्र रावत का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला, कहा- उनकी छुट्टी हो चुकी है, उन्होंने ही कुछ दिनों पहले हमारी सरकार की तारीफ की थी, लेकिन आज कह रहे हैं कि हमारी सरकार छुट्टी पर चली गई है.
# शिखर सम्मेलन में सीएम रावत ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी, एनएच घोटाला मामले में 20 लोग जेल जा चुके हैं.
# शिखर सम्मेलन में बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत- चुनाव में माफिया राज, भ्रष्टाचार का मुद्दा था, हम इससे मुक्ति के लिए काम कर रहे हैं.
# थोड़ी देर में शुरू होगा उत्तराखंड शिखर सम्मेलन, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शिरकत.