Exclusive: सीएम पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बोले- हर परिवार से व्यक्ति सेना में हैं, इस कारण...
Uttarakhand Uniform Civil Code: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड क्यों जरूरी है.
Uniform Civil Code: केंद्र सरकार संसद में बताया कि समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर वादा किया था. इलेक्शन जीतने के बाद इसको लेकर धामी सरकार ने कमेटी भी बनाई. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूसीसी को लेकर जवाब दिया है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य के लिए कितना लाभकारी होगा के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवाब दिया, ''उत्तराखंड देव भूमि है. हमने जब लोगों के सामने ये (समान नागरिक संहिता) संकल्प रखा तो हमने कहा था कि हमारा राज्य दो अंतराष्ट्रीय सीमाओं से लगा हुआ है. हर परिवार से कोई ना कोई सेना में है. इस कारण कानून व्यवस्था सही होनी चाहिए. हमने यह देखते हुए ही कमेटी का गठन किया है, जिसने स्टेक होल्डर से बात की है. जल्द ही ड्राफ्ट हो जाएगा और राज्य में यूसीसी लागू होगा.''
केंद्र सरकार ने क्या कारण बताया?
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार 2 फरवरी) को राज्यसभा में कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार ने कोई निर्णय इसलिए नहीं लिया क्योंकि यूसीसी से संबंधित मामला 22वें लॉ कमीशन की ओर से विचार के लिए उठाया जा सकता है.
#ABPPressConference | यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड के लिए कितना लाभकारी..... सुनिए धामी की जुबानी
— ABP News (@ABPNews) February 4, 2023
देखिए @dibang के साथ अवॉर्ड विनिंग शो प्रेस कॉन्फ्रेंस | https://t.co/smwhXUROiK
#CMPushkarSinghDhami #Joshimath #Uttarakhand pic.twitter.com/1iobDViUNW
बीजेपी के लिए यूसीसी क्यों है महत्वपूर्ण?
बीजेपी अपनी चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर, जम्मू कश्मीर में 370 हटाने और समान नागरिक संहिता को लेकर वादा करती रही है. इनमें से राम मंदिर और 370 का एजेंडा पूरा हो चुका है. ऐसे में यूनिफॉर्म सिविल कोड रह गया है.
यह भी पढ़ें- Video: कोई किसी को चेतावनी नहीं दे सकता- सुप्रीम कोर्ट की किस बात पर किरेन रिजिजू ने दिया यह जवाब