Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में बाहर आए मजदूर तो घरों में हुई आतिशबाजी, 8 राज्य में परिजनों के गांवों में जश्न का माहौल
Uttarkashi Tunnel Rescue News: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, जिसके बाद देश भर में कई जगहों पर जश्न का माहौल है.
![Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में बाहर आए मजदूर तो घरों में हुई आतिशबाजी, 8 राज्य में परिजनों के गांवों में जश्न का माहौल Uttarkashi Tunnel Rescue 41 laborers trapped in the tunnel came out celebratory atmosphere in the villages of their relatives in 8 states Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में बाहर आए मजदूर तो घरों में हुई आतिशबाजी, 8 राज्य में परिजनों के गांवों में जश्न का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/654bc5f15b73c0e1fb62031644327bb41701193237487626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिससे देश भर में जश्न का माहौल हैं. पूरा देश इन श्रमिकों के सकुशल बाहर आने का इंतजार कर रहा था. परिवार के लोग पलकें बिछाए अपने लोगों का इन्तजार कर रहे थे. ऐसे में मजदूरों के बाहर आने के बाद मौके पर मौजूद कई लोगों की आंखें भर आई. परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
देश के आठ राज्यों के रहने वाले इन 41 श्रमिकों के यहां जश्न का माहौल है. एक मज़दूर के रिश्तेदार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वो पिछले दो हफ़्तों से इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे. आज उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. सबसे ज्यादा जश्न का माहौल झारखण्ड में है, क्योंकि टनल के अंदर झारखंड के 15 लोग फंसे हुए थे. इसके साथ ही यूपी के 8, उत्तराखंड के 2, हिमाचल प्रदेश का एक , बिहार के 5, पश्चिम बंगाल के 3, असम के 2 और ओडिशा के 5 मजदूर फंसे हुए थे.
बांटी जा रहीं मिठाइयां
गौरतलब है कि दिवाली के दिन अचानक निर्माणाधीन सुरंग भूस्खलन के बाद धंस गई थी,जिसमें 41 मजदूर फंस गए हैं. इस हादसे के बाद से इन मजदूरों को टनल से बाहर निकालने का अभियान चलाया जा रहा रहा था. कई दिन बीत जाने की वजह से इनके परिजनों में निराशा और नाराजगी बढ़ रही थी. लेकिन अब इन श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद परिजनों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे हैं. झारखंड के रहने वाले अनिल बेदिया के परिवार के सदस्यों ने उनके बाहर आने पर मिठाइयां बांटी हैं.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Family members of Vishal, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, celebrate pic.twitter.com/FOaGK1yhLB
— ANI (@ANI) November 28, 2023
मंजीत के गांव में जश्न का माहौल
सुरंग में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले मंजीत भी फंसे हुए थे, जो सुरक्षित अब टनल से बाहर निकल गए हैं. जैसे ही उनके टनल से बाहर निकले की खबर उनके गांव पहुंची, जश्न का माहौल शुरू हो गया.
#WATCH | Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh: Celebrations begin at the residence of Manjit, a worker who was trapped in the Silkyara Tunnel in Uttarkashi.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
All the 41 trapped workers have been successfully evacuated. pic.twitter.com/j1NUkoIUy2
रिश्तेदार मना रहे जश्न
वहीं एक अन्य मज़दूर के रिश्तेदार ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इससे ज्यादा ख़ुशी हमारे लिए और क्या हो सकती है कि हम जिसका हफ़्तों से इन्तजार कर रहे थे, वे सकुशल बाहर आ गए हैं. बता दें कि इससे पहले सुरंग के अंदर फंसे अपने परिवार के सदस्यों की हिफाजत की दुआ करने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुआ हुए थे.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: कैसे टनल में फंसे 41 मजदूर? क्या हुआ था 17 दिन पहले, जानिए पूरी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)