देहरादून: उत्तराखंड से बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को पार्टी ने स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. पहले उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था. चैम्पियन उस समय एक नए विवाद में फंस गए थे जब उनका एक कथित वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह हाथों में रिवॉल्वर लेकर नाचते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई और इसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.


इस कथित वीडियो में खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के हाथों में दो रिवॉल्वर लेकर बॉलीवुड के गाने पर नाचते दिख रहे हैं और उनके कंधे पर कार्बाइन लटकी नजर आ रही है. वीडियो में वह गिलास से शराब पीते दिख रहे हैं जबकि उनके मित्र उनके लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं.



बीजेपी ने पिछले महीने अनुशासनहीनता के आरोप में चैम्पियन को तीन महीने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था. पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि बीजेपी अपने सिद्धांतों से कभी भी समझौता नहीं करती है.


जाजू ने कहा, ‘‘चैंपियन ने जो व्यवहार किया वह एक जनप्रतिनिधि का नहीं होता है. बीजेपी इसे सहन नहीं करेगी. विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.’’ पार्टी ने उनके खिलाफ नयी दिल्ली के उत्तराखंड निवास में एक पत्रकार को धमकाने और अनुशासनहीनता के आरोपों की प्राथमिक जांच शुरू की थी.


इससे कुछ महीने पहले भी वह बीजेपी के झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल के साथ वाकयुद्ध और उन्हें कुश्ती लड़ने की चुनौती देने को लेकर सुर्खियों में रहे थे. चैम्पियन उन कांग्रेस विधायकों में शामिल थे जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और 2016 में बीजेपी में शामिल हो गए थे.