देहरादून: उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक 65 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस आपदा और स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्टूबर महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. 


दरअसल, दैवीय आपदा से उत्तराखंड में त्राहि मची है हालांकि, इस वक्त मौसम साफ हो गया है. प्रदेश में इस आपदा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां दी तो वहीं कई लोगों के घर पानी में बह गए. प्रदेश में आपदा के कारण बनी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदद करने के मकसद से अपने अक्टूबर महीने के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.


ट्विटर पर की औपचारिक घोषणा


मुख्यमंत्री ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत मैंने माह अक्टूबर, 2021 का अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है." उन्होंने आगे लिखा, "इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दे दिए हैं."






लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर मुख्यमंत्री


बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर हैं, मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों के बीच जाकर पूरा हाल जान रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट करते हुए परिवार को सांत्वना दी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए. भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी.


यह भी पढ़ें.


Multibagger Penny Stock: 5 रुपये से 42 रुपये तक, FY22 में 700% से अधिक बढ़ गया ये स्टॉक


G20 Summit: जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शरीक होने इटली और यूके के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी