Uttrakhand Coronavirus: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में डेल्टा के नए AY.12 वेरिएंट का पहला केस मिला
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोनो वायरस के AY.12 वेरिएंट का पहला मामला दर्ज हुआ है. मरीज को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है.
देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बीते दिन कोरोनो वायरस के AY.12 वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अधिकारियों ने कहा कि वेरिएंट का मामला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में दर्ज किया गया.
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मामले को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं साथ ही मरीज को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम लगातार मरीज की निगरानी कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि मरीज के संपर्क में आए सभी रिश्तेदारों और अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है साथ ही उनकी जांच भी की जाएगी.
पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने कहा, ''कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री ली जा रही है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.''
क्या है AY.12
भारतीय Sars-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) ने AY.12 को Sars-CoV-2 वायरस के डेल्टा संस्करण के उप-वंश के रूप में है. देश के कई राज्यों से वेरिएंट के कई मामले सामने आए हैं. ये उप-वंश इज़राइल में कोरोना वायरस के मामलों से जुड़ा है. बता दें, इंसाकॉग के मुताबिक, डेल्टा और AY.12 दोनों के बीच काफी हद तक एक जैसे माने जा सकते है हालांकि इनमें कुछ असामानताएं जरूर है.
3 लाख से ज्यादा राज्य में मामले हुए दर्ज
आपको बता दें, उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. राज्य में अब तक 3 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस महामारी के चलते 7,381 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें.
India Corona Updates: 5 दिन बाद 40 हजार से कम आए कोरोना मामले, 65 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज