1. उत्तराखंड के चमोली ज़िले में आज सुबह करीब पौने 11 बजे ग्लेशियर फट गया, जिसके बाद अचानक बाढ़ आ गई और भारी तबाही मच गई. इस त्रासदी में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. सवा सौ से ज्यादा लोग लापता हैं. इस घटना में एनटीपीसी के दो पावर प्लांट तबाह हो गए हैं. ITBP के जवानों ने ने तपोवन के टनल में फंसे 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी है. https://bit.ly/2YTfV89
2. उत्तराखंड त्रासदी के बाद राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रीय आपदा कोष से जान गंवाने वालों को 2-2 लाख रुपये के मदद की घोषणा की.. अभी तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. https://bit.ly/3tDbrAA
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल बंगाल के लोगों को ममता नहीं निर्ममता मिली. भारत माता की जय के नारों से दीदी नाराज होती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है. https://bit.ly/3cMOxkj
4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, "किसान-मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ़ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं. अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी कानून वापस लो." https://bit.ly/36Og29i
5. चीन से चल रहे टकराव के बीच अमेरिकी सेना भारत के साथ साझा युद्धभ्यास के लिए राजस्थान पहुंच गई है.. भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच सोमवार से सालाना ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज, ‘युद्धभ्यास’ की शुरूआत हो रही है यह 21 फरवरी तक चलेगी. इस एक्सरसाइज में अमेरिकी सेना की स्ट्राइकर-ब्रिगेड हिस्सा ले रही है, जिसे घोस्ट-ब्रिगेड के नाम से जाना जाता है. https://bit.ly/3oQYaRy
IND vs ENG 1st Test Day 3 Highlights: मुश्किल में टीम इंडिया, 257 रनों पर गवाए छह विकेट, जानें कैसा रहा तीसरा दिन https://bit.ly/3aLrrb4
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है
उत्तराखंड में कुदरत ने मचाई तबाही, मृतकों को मुआवज़े का मरहम और मोदी का ममता पर निशाना | पढ़ें बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Feb 2021 08:44 PM (IST)
उत्तराखंड त्रासदी के बाद राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रीय आपदा कोष से जान गंवाने वालों को 2-2 लाख रुपये के मदद की घोषणा की.. अभी तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -