चेन्नई: तमिलनाडु की सियासत में हलचल का माहौल कायम है. अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला और तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के बीच का विवाद रोज नया रंग ले रहा है. इसी बीच शशिकला के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी की जंग में उलझे ओ. पनीरसेल्वम के पक्ष में समर्थन बढ़ता जा रहा है.


विधायकों को बंधक बनाकर रखने की बात बकवास: शशिकला


ओ. पन्नीरसेलवम के साथ अब 11 सांसद आ गए हैं. पन्नीरसेलवम के बढ़ते प्रभाव को लेकर शशिकला पार्टी विधायकों को अपने पक्ष में एकजुट रखने की कोशिश में जुटी रहीं. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों को एक रिसॉर्ट में बंधक बनाए जाने के आरोपों को बकवास करार दिया. शशिकला ने कहा कि विधायक अपनी मर्जी से रिसॉर्ट में रह रहे हैं और वो स्वतंत्र हैं. पन्नीरसेल्वम ने हालांकि विधायकों को उनकी मर्जी के खिलाफ वहां रखने और प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए उनकी रिहाई की मांग की.


यहां पढ़ें पूरी कहानी: तमिलनाडु में विधायकों को 'बंदी' बनाने के नाम पर सियासी खेल शुरू


कुछ विधायकों को धमकी मिली है कि उनके बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा: शशिकला


रिसॉर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए शशिकला ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ विधायकों को धमकी मिली है कि उनके बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा. लेकिन उन्होंने अपने रिश्तेदारों से उनका ख्याल रखने को कहा है और यहां रह रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह आंदोलन के लिए उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है. मेरा दिल भर आया. विधायक प्रतिबद्ध हैं कि अन्नाद्रमुक और सरकार के समक्ष कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.’’


यह भी पढ़ें: विधायकों के सामने रो पड़ीं शशिकला, पन्नीरसेल्वम ने कहा- 'घड़ियाली आंसू'


मुझे 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और यह समुद्र की भांति है: शशिकला


शशिकला ने आरोप लगाया कि उनसे अलग हुए लोग और राजनीतिक विरोधी झूठ फैला रहे हैं कि विधायकों को बंधक बनाया गया है. अन्नाद्रमुक प्रमुख ने जोर देकर कहा कि न तो उनकी आवाजाही और न ही उनके बात करने पर कोई रुकावट है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आप खुद जाकर देख लीजिए.’’ शशिकला ने कहा, ‘‘वो सभी फोन पर अपने परिवार के साथ संपर्क में हैं.’’ दो दिन में दूसरी बार रिसॉर्ट पहुंचीं शशिकला ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और यह समुद्र की भांति है.


यह भी पढ़ें: तमिलनाडुः पन्नीरसेल्वम खेमे को मिली मजबूती, मंत्री और 2 सांसद साथ आए


शशिकला ने कहा, ‘‘आप 129 विधायक एक समुद्र की भांति हैं. कोई भी बांध बनाकर इन्हें रोक नहीं सकता. कोई प्रयास इस सरकार केा अस्थिर नहीं कर सकता है. कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और डरने की कोई जरूरत नहीं है.’’