नई दिल्ली:  संसद के दोनों सदनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर हंगामा जारी है. इस बीच बुधवार को राज्यसभा में कुछ सांसदों के कार्यकाल का आखिरी दिन था. राज्यसभा में बुधवार को तमिलनाडु से सदन के पांच सदस्यों को विदाई दी गई, जिनका छह साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इनमें अपना विदाई भाषण देते समय वी. मैत्रेयन भावुक होकर रो पड़े.


जब सांसद मैत्रेयन अपना विदाई भाषण देने के लिए सदन में खड़े हुए तो कार्यकाल के बारे में बात की. वासुदेवन मैत्रेयन ने कहा कि सदन में 14 साल से अधिक का सफर आज खत्म हो रहा है. इतना कहते ही वह भावुक हो गए और सदन में ही रो पड़े. उन्होंने पीएम मोदी और अरुण जेटली का आभार जताया.





चौबीस जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे पांच सांसदों में मैत्रेयन, डी. राजा, के.आर. अर्जुनन, आर. लक्ष्मणन और टी. रतिनवेल हैं. जहां राजा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हैं, वहीं शेष चार सांसद एआईडीएसके से हैं. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कानून बनाने तथा जनसेवा में मौजूदा सांसदों के योगदान की सराहना की. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे पांचों सांसदों, विशेषकर राजा की कमी महसूस करेंगे.


यह भी देखें