नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तो में छूट व टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता हटाने की मांग की है.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा. नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाता है और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्ली वासियों को तीन महीने में टीका लगा सकती है.


सीएम केजरीवाल ने कहा, "देश भर में नए सिरे से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है, हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा.''


दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को 4033 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 21 लोगों की मौत हुई थी. इस समय पूरे देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है.


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही है. आज ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ''कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. इसे रोकने के लिए हमें सभी लोगों को वैक्सीन लगानी होगी.''


उन्होंने कहा, ''मैं माननीय प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए. सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए.''


अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद अब ये नेता संभालेंगे महाराष्ट्र के अगले गृहमंत्री का पदभार