Vaccination Drive: बीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी मुंबई में बेहद आक्रामक मोड़ पर है. लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. हमला मुंबई बीजेपी तक ही सीमित नहीं बल्कि प्रधानमंत्री तक किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई कांग्रेस के प्रमुख भाई जगताप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन की रफ्तार बेहद कम है. बहुत कम मात्रा में वैक्सीन मुंबई को दी जा रही है. दुनिया में कोविड की तीसरी लहर है. भारत में भी दस्तक दे रही है. भारत सरकार उसके लिए क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ पब्लिसिटी में लगी है. खर्च पब्लिसिटी पर हो रहा है वैक्सीन के लिए नहीं कर रहे हैं.
मुंबई में 68 लाख टीकाकरण हुआ है. 19 लाख लोगों को डबल डोज लगी है और 13 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लगी है. भाई जगताप ने बताया कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर 1000 बच्चों को गोद लेने का जो ऐलान हुआ था, उसी कड़ी में 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर मुंबई के 77 सेंटर पर 10 से 15 बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम है. हर सेंटर पर 10 बच्चे पर एक महिला लगाई जाएगी और उसे ट्रेनिंग दी जाएगी जो बच्चों का ख्याल रखेंगे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाई जगताप ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी निशाने पर लिया उन्हें एक नेता नहीं बल्कि उद्योगपति बताया और पीयूष गोयल का टाटा समूह को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया. टाटा समूह को लेकर पीयूष गोयल ने जो व्यवसायिक टिप्पणी की थी भाई जगताप ने कहा कि टाटा समूह देश के हित के बारे में सोचने वाला कारोबारी संगठन है पीयूष गोयल उसके खिलाफ कही गई बात कि कांग्रेस निंदा करती है.
Explained: क्या संप्रदाय/पंथ के हिसाब से भारत और अफगानिस्तान के मुसलमानों में बड़ा फर्क है?