नई दिल्ली: देश में 103 दिनों में 15 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. भारत मे अब तक 15,00,20,648 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. देश मे 12,42,12,143 लोगों को पहली डोज और 2,58,08,505 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के 103वें दिन यानी 28 अप्रैल को, 21,93,281 वैक्सीन खुराक दी गई, जिनमें से 12,82,135 लोगों को पहली डोज 9,11,146 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई. 


28 अप्रैल को हुए टीकाकरण में



  • 19,745 हेल्थकेयर और 97,928 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.

  • 41,681 हेल्थकेयर और 86,411 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.

  • 45 साल से ज्यादा उम्र के 7,50,305 लोगों को पहली डोज और 2,27,966 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

  • 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,14,157 लोगों को पहली और 5,55,088 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है. 


भारत मे अब तक 93,67,520 हेल्थकेयर और 1,23,19,903 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 61,47,918 हेल्थकेयर और 66,12,789 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,14,99,834 लोगों को पहली और 98,92,380 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,10,24,886 लोगों को पहली और 31,55,418 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. 


भारत सरकार ने अब तक राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को 16,16,86,140 वैक्सीन खुराक दी हैं. इसमें से 15,10,77,933 डोज वेस्टेज सहित कुल खपत हुई है. वहीं केंद्र सरकार के मुताबिक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास अभी 1,06,08,207 वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं. वहीं अगले 3 दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 20,48,890  वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी जाएगी. 


वैक्सीन की सप्लाई और खपत



  • महाराष्ट्र को 1,63,62,470 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 1,56,12,510 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है. अभी महाराष्ट्र के पास 7,49,960 वैक्सीन डोज बची है.

  • उत्तर प्रदेश को 1,37,96,780 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 1,26,16,121 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है.
    अभी 11,80,659 डोज बची है.

  • राजस्थान को 1,36,12,360 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 1,32,42,014 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और 3,70,346 वैक्सीन डोज बची है.

  • गुजरात को 1,29,69,330 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 1,25,06,342 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और 4,62, 988 वैक्सीन डोज बची है.

  • पश्चिम बंगाल को 1,13,83,340 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 1,08,89,069 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और अब यहां 4,94,271.

  • कर्नाटक को 98,47,900 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 92,90,551 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और अब 5,57,349 डोज बची है.

  • बिहार को 79,50,970 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 71,14,687 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और 8,36,283 डोज बची है.

  • केरल को 72,22,790 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 71,44,122 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और अभी 78,688 डोज बची है.

  • आंध्र प्रदेश को 65,30,920 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 63,42,743 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और 1,88,177 डोज बची हुई है.

  • तमिलनाडु को 65,28,950 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 62,97,671 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है और 2,31,279 डोज बची हुई है.


 


ये भी पढ़ें 


बार-बार गर्म पानी पीने से भी हो सकती है दिक्कत, ये हैं 5 बड़े नुकसान