Vaccination in July: जून-मई के मुकाबले जुलाई में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार, जानिए अबतक कितने लोगों को लगी वैक्सीन
Vaccination in July: देश में लोगों को अभी तक कोरोना टीके की 46.72 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. कल टीके की कुल 53 लाख 72 हजार 302 खुराक दी गईं.
![Vaccination in July: जून-मई के मुकाबले जुलाई में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार, जानिए अबतक कितने लोगों को लगी वैक्सीन Vaccination in July: 13 crore 17 lakh 90 thousand 435 doses were given in july Vaccination in July: जून-मई के मुकाबले जुलाई में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार, जानिए अबतक कितने लोगों को लगी वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/05d8dbfb54989e58b74eae79ae73d1d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaccination in July: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. केन्द्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में लोगों को अभी तक कोरोना टीके की 46.72 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. कल टीके की कुल 53 लाख 72 हजार 302 खुराक दी गईं, जिसमें 38 लाख 22 हजार 241 लोगों ने पहली खुराक ली, जबकि 15 लाख 50 हजार 61 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. जानिए जून और मई के मुकाबले जुलाई में वैक्सीन की कितनी डोज़ दी गईं.
31 मई तक कितनी डोज़ लगीं?
देश में 31 मई तक वैक्सीन की 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 डोज़ लगी थीं. इनमें से 16 करोड़ 86 लाख 13 हजार 371 लोगों को पहली डोज़ लगीं, जबकि 4 करोड़ 45 लाख 40 हजार 758 लोगों को दूसरी डोज़ लगी.
30 जून तक कितनी डोज़ लगीं?
देश में 30 जून तक वैक्सीन की 33 करोड़ 54 लाख 69 हजार 340 डोज़ लगी थीं. इनमें से 9 करोड़ 14 लाख 62 हजार 206 लोगों को पहली डोज़ लगीं, जबकि 21 लाख 77 हजार 618 लोगों को दूसरी डोज़ लगी.
31 जुलाई तक कितनी डोज़ लगीं?
देश में 31 जुलाई तक वैक्सीन की 46 करोड़ 72 लाख 59 हजार 775 डोज़ लगी थीं. इनमें से 15 करोड़ 52 लाख 16 हजार 851 लोगों को पहली डोज़ लगीं, जबकि 85 लाख 77 हजार 75 लोगों को दूसरी डोज़ लगी.
जुलाई में कितने करोड़ डोज़ लगीं?
- 30 जून तक- 33 करोड़ 54 लाख 69 हजार 340 डोज़ लगीं
- 31 जुलाई तक- 46 करोड़ 72 लाख 59 हजार 775 डोज़ लगीं
यानी सिर्फ जुलाई महीने में 13 करोड़ 17 लाख 90 हजार 435 खुराकें दी गईं. जबकि जून महीने में 12 करोड़ 23 लाख 15 हजार 211 डोज़ दी गई थीं. वहीं, मई महीने में 6 करोड़ 31 लाख 33 हजार 481 डोज़ दी गईं थी.
बता दें कि टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अभी तक देश के 37 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 15 करोड़ 52 लाख 16 हजार 851 लोगों को टीके की पहली खुराक और 85 लाख 77 हजार 75 लोगों को दूसरी खुराक दी गई हैं.
यह भी पढ़ें-
Uttar Pradesh Election: यूपी चुनाव से पहले ओवैसी का बीजेपी पर निशाना, पेगासस-कुपोषण और चीन के मुद्दे पर रहे हमलावर
Delhi Monsoon: दिल्ली में आज ‘येलो’ और सोमवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी, हल्की से मध्यम बारिश के आसार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)