देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, पीएम मोदी क्या बोले?
Corona Vaccination: पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोराना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम कर लिया.
![देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, पीएम मोदी क्या बोले? Vaccination numbers cross 50 crore mark, PM Modi Says India fight against COVID 19 receives strong impetus देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, पीएम मोदी क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/2e67b1a4966cef0a105a3c6b6ffd1fd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination: देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 43.29 लाख खुराकें दिए जाने के साथ देश में कोविड-19 रोधी टीके की 50,03,48,866 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसको लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-1 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे नागरिकों को ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ कार्यक्रम के तहत’ इसका लाभ मिले.’’
India’s fight against COVID-19 receives a strong impetus. Vaccination numbers cross the 50 crore mark. We hope to build on these numbers and ensure our citizens are vaccinated under #SabkoVaccineMuftVaccine movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2021
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान ने आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया है. इतने बड़े देश में इतने कम समय में इतना व्यापक टीकाकरण हर देशवासी के जीवन की सुरक्षा के प्रति मोदी जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है.''
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट ने टीकाकरण अभियान की गति का जिक्र करते हुए बताया कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे. वहीं, अगले 45 दिन में 20 करोड़ के आंकडे़ को पार कर गए जबकि और 29 दिन बाद 30 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए. वहीं 24 दिन बाद 40 करोड़ तथा 20 और दिन बाद 50 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर गए.
शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 43.29 लाख से अधिक खुराकें (43,29,673) दी गयी. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 उम्र समूह में 22,93,781 लोगों को पहली खुराक जबकि 4,32,281 को दूसरी खुराक दी गयी. अब तक इस उम्र समूह में 17,23,20,394 लोगों को पहली खुराक और 1,12,56,317 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 उम्र समूह में एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं. अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 203 वें दिन (छह अगस्त) को कुल 43,29,673 खुराकें दी गयी. इनमें से 32,10,613 को पहली खुराक और 11,19,060 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)