Corona Vaccination: देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 43.29 लाख खुराकें दिए जाने के साथ देश में कोविड-19 रोधी टीके की 50,03,48,866 खुराकें दी जा चुकी हैं.  इसको लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई है.


उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-1 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे नागरिकों को ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ कार्यक्रम के तहत’ इसका लाभ मिले.’’






वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान ने आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया है. इतने बड़े देश में इतने कम समय में इतना व्यापक टीकाकरण हर देशवासी के जीवन की सुरक्षा के प्रति मोदी जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है.''


स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट ने टीकाकरण अभियान की गति का जिक्र करते हुए बताया कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे. वहीं, अगले 45 दिन में 20 करोड़ के आंकडे़ को पार कर गए जबकि और 29 दिन बाद 30 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए. वहीं 24 दिन बाद 40 करोड़ तथा 20 और दिन बाद 50 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर गए.


शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 43.29 लाख से अधिक खुराकें (43,29,673) दी गयी. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 उम्र समूह में 22,93,781 लोगों को पहली खुराक जबकि 4,32,281 को दूसरी खुराक दी गयी. अब तक इस उम्र समूह में 17,23,20,394 लोगों को पहली खुराक और 1,12,56,317 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है.


मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 उम्र समूह में एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं. अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 203 वें दिन (छह अगस्त) को कुल 43,29,673 खुराकें दी गयी. इनमें से 32,10,613 को पहली खुराक और 11,19,060 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. 


PM Modi On Export: पीएम मोदी ने कहा- देश की GDP का सिर्फ 20% हो रहा एक्सपोर्ट, बताया कैसे इन 4 तरीकों से बढ़ेगी निर्यात