(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में नहीं हो रहा 18-44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, 45+ के लिए कोवीशील्ड का सिर्फ 11 दिन का स्टॉक बाकी
दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बन्द हो चुका है और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए अब कोवीशील्ड का सिर्फ 11 दिन का ही स्टॉक बाकी है.
नई दिल्ली: वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माना गया है. लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते देश की राजधानी में कई वैक्सीनेशन सेंटर बन्द कर दिए गए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बन्द हो चुका है और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए अब कोवीशील्ड का सिर्फ 11 दिन का ही स्टॉक बाकी है. दिल्ली का वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि आज लगातार चौथा दिन है जब युवाओं का वैक्सीनेशन बंद है.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी वैक्सीनेशन बुलेटिन के मुताबिक 27 मई की सुबह तक दिल्ली में वैक्सीनेशन का आंकड़ा इस प्रकार है-
- दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स बन्द हैं. 45+ के लिए को-वैक्सीन खत्म.
- हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 11 दिन का कोविशील्ड का स्टॉक बाकी.
- हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध कुल वैक्सीन स्टॉक- 2,86,520
कोवीशील्ड
कोवीशील्ड की कुल मिली डोज़- 33,02,450
इस्तेमाल हुई डोज़- 30,19,510
बाकी स्टॉक- 2,82,940
को-वैक्सीन
को-वैक्सीन के कुल मिली डोज़- 14,41,800
इस्तेमाल हुई डोज़- 14,38,220 डोज
बाकी स्टॉक- 3580
18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 3640
कोवीशील्ड
अब तक मिली कुल डोज़- 6,67,690
इस्तेमाल हुई डोज़- 6,65,170
बाकी स्टॉक- 2520
को-वैक्सीन
अब तक मिली कुल डोज़- 1,50,000 डोज
इस्तेमाल हुई डोज़- 1,48,880 डोज
बाकी स्टॉक- 1120
वैक्सीनेशन सेंटर्स
दिल्ली में अभी 556 वैक्सीनेशन सेंटर्स की 748 साइट्स पर 45+ को कोवीशील्ड लगाई जा रही है.
45+ के को-वैक्सीन और 18-44 आयु वर्ग वाले सभी सेंटर्स बंद कर दिए गए हैं.
वैक्सीनेट हुए लोगों की संख्या
- दिल्ली में 26 मई को कुल 34,147 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
- दिल्ली में अब तक कुल 52,25,159 वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं. इसमें से 40,45,277 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 11,79,882 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है.
- 18-44 आयु वर्ग के 9,68,562 लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है.
आतिशी ने कहा कि युवा ही सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए सामने आए हैं. वैक्सीन के प्रति उनके उत्साह को देखकर ही बाकी लोग भी वैक्सीन के लिए आगे आए. दिल्ली वालों ने सबसे ज्यादा कोरोना का कहर झेला है. विदेशों से आने वाली फ्लाइट के जरिए हर तरह के वेरिएंट सबसे ज्यादा दिल्ली में ही आते हैं. जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा, युवा ही सबसे ज्यादा बाहर निकलेंगे. ऐसे में उनका वैक्सीनेट होना सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए केंद्र से आग्रह है कि फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसी विदेशी वैक्सीन को भी अप्रूव करें और भारत में निर्यात करें. साथ ही को-वैक्सीन और कोविशील्ड की सप्लाई दी जाए.