Corona Vaccination Registration: 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग 28 अप्रैल से करा सकते हैं वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
Corona Vaccination Registration: 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग 28 अप्रैल से कोरोना रोधी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन सरकार के कोविन पोर्टल, cowin.gov.in पर कराया जा सकता है.
केंद्र सरकार के फैसले के बाद 1 मई से देश भर में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा. वहीं सरकार ने घोषणा की है कि वह 28 अप्रैल से 18 से ऊपर की आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया खोल रही है. सभी एलिजिबल लोग कोविन पोर्टल, cowin.gov.in पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यानी Cowin प्लेटफ़ॉर्म पर अगले 48 घंटों में लेटेस्ट दौर के इनोकुलेशन के लिए रजीस्ट्रेशन खुल जाएगा.
राज्य सीधे मैन्यूफैक्चरर से वैक्सीन खरीद सकते हैं
बता दें कि सोमवार को, प्रधान मंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में देश में सभी वयस्कों के टीकाकरण का विस्तार करने का निर्णय लिया गया था. सरकारी टीकाकरण केंद्रों में पहले की तरह ही टीकाकरण जारी रहेगा. सरकार ने ये भी कहा कि राज्य सीधे मैन्यूफैक्चरर से सीधे कोविड वैक्सीन की खुराक खरीद सकती है.
कई राज्यों ने मुफ्त वैक्सीनेशन का किया ऐलान
वहीं एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद कई राज्यों ने अपने यहां मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने निशुल्क टीकाकरण का ऐलान किया है.
भारत में वैक्सीन का तीसरा चरण होगा शुरू
गौरतलब है कि 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का ये चरण 3 होगा. पहला चरण 15 जनवरी को शुरू हुआ था. वहीं बता दें कि भारत में इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Nashik tragedy: अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव के कारण 22 मरीजों की मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
भारत में कोरोना ने तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में पहली बार आए 3.14 लाख केस, 2104 की मौत