(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ताऊते' चक्रवात के चलते आज मुंबई में वैक्सीनेशन प्रक्रिया रद्द, मौसम विभाग ने शहर भर में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
'ताऊते' चक्रवात के चलते मौसम विभाग ने आज मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की माने तो चक्रवात मुंबई में भारी बारिश समेत तेज हवा लेकर आ सकता है. वहीं, ताऊते चक्रवात के चलते शहर भर में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई में 'ताऊते' चक्रवात के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार ताऊते चक्रवात मुंबई में भारी बारिश समेत तेज हवा लेकर आ सकता है. वहीं, ताऊते चक्रवात का असर मुंबई पर होने की संभावना को देखते हुए शहर भर में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है.
बीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार यानी कि आज ताऊते चक्रवात मुंबई में अपना असर दिखाएगा जिसके चलते आज वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रद्द किया जा रहा है. बीमएसी ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 15 मई और 16 मई की शहर भर में होने वाली टीकाकरण की प्रक्रिया को रोकने का निर्णय लिया है. नगर निकाय के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अब मंगलवार को वापस से शुरू किया जाएगा.
580 मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर से शहरी इलाकों में किया गया शिफ्ट
उन्होंने कहा कि मौसम में खास बदलाव होने के चलते नगर निकाय के प्रमुख ने 580 कोरोना मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर से शहरी इलाकों में शिफ्ट कर दिया है. आपको बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक तोऊते कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘ताऊते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ गया. तूफान आज मुंबई और गुजरात के तटों से टकराएगा. अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मुंबई की ओर बढ़ रहा है. ताऊते तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से 400 किलोमीटर दूर है.
अब तक चक्रवात के चलते 6 लोगों की हुई मौत
आपको बता दें, इससे पहले ताऊते केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचा चुका है. चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं चक्रवात के कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें.
DRDO की एंटी-कोविड मेडिसन आज से होगी उपलब्ध, रक्षाा मंत्री राजनाथ सिंह समेत हर्षवर्धन करेंगे रिलीज