Covid Vaccine: मुंबई में हुई वैक्सीन की कमी, आज बंद रहेंगे BMC और सरकार संचालित केंद्र
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ने जानकारी दी गई है कि कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण मुंबई के सरकारी और BMC की ओर से संचालित केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम बंद रहेंगे.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रकने के लिए देशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक देशभर में कुल 36 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं. फिलहाल बृहन्मुम्बई महानगरपालिका की ओर से जानकारी दी गई है कि वैक्सीन की कमी के कारण शुक्रवार यानी आज सरकार और BMC की ओर से संचालित केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम बंद रहेगा.
शुक्रवार को नहीं होगा वैक्सीनेशन
देशभर में भले ही कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. वहीं खबर मिल रही है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति में कमी आ रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण शुक्रवार को मुंबई में BMC और सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम बंद रहेगा. BMC की ओर से बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन के अगली खेप आने के बाद ही वैक्सीनेशन अभियान शुरु होगा.
No vaccination at govt and BMC-run centres tomorrow due to lack of vaccine supply. The govt and BMC run centers to be shut in the city: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) July 8, 2021
महाराष्ट्र में अब तक लगाई गई 3 करोड़ से ज्यादा खुराक
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक कुल 3 करोड़ 54 लाख 45 हजार 24 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 874 लोगों को पहली खुराक मिली है. वहीं 73 लाख 98 हजार 150 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
फिलहाल देशभर में अभी तक 36 करोड़ 48 लाख 47 हजार 549 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई हैं. जिसमें से 29 करोड़ 58 लाख 89 हजार 870 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 6 करोड़ 89 लाख 57 हजार 679 लोगों को जूसरी डोज दी गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 33 लाख 81 हजार 671 कोरोना वैक्सीन की खुराक लगी हैं, जिसमें से 20 लाख 73 हजार 888 लोगों को पहली बार और 13 लाख 7 हजार 783 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई.
इसे भी पढ़ेंः
वो फोन कॉल, 12 घंटी में 12 मंत्रियों का इस्तीफा- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की इनसाइड स्टोरी
पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह- अनावश्यक बयानबाजी से बचें, पूर्व मिनिस्टर के अनुभव का लाभ उठाएं