COVID-19 Vaccination: केन्द्र सरकार जुलाई में राज्यों को देगी कुल 12 करोड़ वैक्सीन
COVID-19 Vaccination in India: केंद्र सरकार ने कोविड 19 के खिलाफ जुलाई में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 12 करोड़ वैक्सीन की डोज देने का फैसला किया है.
COVID-19 Vaccination: केंद्र सरकार जुलाई महीने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 12 करोड़ डोज देगी. इसमें कोविशील्ड के 10 करोड़ शॉट्स और कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज वितरित होंगे. दरअसल भारत में वैक्सीनेशन के अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह के रिकॉर्ड के बाद केंद्र सरकार ये फैसला लिया है. क्योंकि 21 जून से 27 जून के बीच देश में हर दिन औसतन 0.6 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई है. वहीं जून में 10.6 करोड़ डोज एडमिनिस्ट्रेट की गई हैं. जिसमें से निश्चित रूप से लगभग 4.2 करोड़ डोज को इसी सप्ताह एडमिनिस्ट्रेट किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'वैक्सीन की डोज की उपलब्धता के बारे में पहले से जानकारी देने से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने वैक्सीनेशन वितरण की योजना बनाने में मदद मिलती है, और स्लॉट आवंटन, ज्यादा अच्छे तरीके से निर्धारित होता है'. जानकारी के मुताबिक केंद्र ने राज्यों को देने वाली वैक्सीन की डोज की गणना करने के लिए एक पद्धति तैयार की है, जिसमें 18 वर्ष और उससे ज्यादा आयु वर्ग की आनुपातिक आबादी शामिल है.
सरकार बना रही वैक्सीन बढ़ाने की योजना
भारत में 16 जनवरी 2021 से अब तक 26.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को 37 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह तक 56.4 करोड़ लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन लगा दी गई है. हालांकि, सरकार ने कहा है कि वो वैक्सीनेशन को बढ़ाने की योजना बना रही है.
अगस्त से 1 दिन में लगेंगी 1 करोड़ डोज
कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि 'सरकार अगस्त तक एक दिन में करीब 1 करोड़ डोज देने की तैयारी कर रही है. कार्यक्रम को आने वाले महीनों में वैक्सीन की आपूर्ति में वृद्धि मिलेगी.