नई दिल्ली: भारत में अब तक 4 लाख 54 हजार 49 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. कुछ राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में ये रफ्तार काफी अच्छी तो कुछ में बहुत सुस्त है. एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन के बहुत कम मामले सामने आए है जो कि न के बराबर हैं. वहीं आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल कहा कि कुछ भ्रम की वजह से स्वास्थकर्मी वैक्सीन नहीं ले रहे हैं जो दुख की बात है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बाकी देशों के मुकाबले काफी तेजी से वैक्सीनेशन का काम हो रहा है. पहले दिन जहां भारत में 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को ये वैक्सीन दी गई, वहीं दुनिया के बाकी देश काफी पीछे हैं. फ्रांस में पहले दिन 73, यूके में 19 हजार 700 और यूएसए में 79 हजार 458 लोगों को वैक्सीन दी गई.


भारत में आंकड़ा और बढ़ सकता था लेकिन दो वजह से ये कम हैं. पहली वजह है कि कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन नहीं ली जबकि दूसरी वजह को-विन एप में शुरुआत में आई दिक्कत है. नीति आयोग के सदस्य डॉ पॉल के मुताबिक, शुरू में कुछ दिक्कत आई थी लेकिन उसे अब ठीक कर लिया गया है.


कुछ जगहों पर वैक्सीनशन उतना नहीं हुआ क्योंकि स्वास्थ्यकर्मी नहीं आए. इस पर डॉ वी के पॉल ने दुःख भी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्यकर्मी नहीं ले रहे हैं तो दुख की बात है. इसको लेकर हिचकिचाहट ठीक नहीं है. महामारी से लड़ने और व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए वैक्सीन काफी जरूरी है.


राज्य और केंद्र शाषित प्रदेशों ने वैक्सीनशन का आंकड़ा


लक्ष्वदीप- 89.3 फीसदी
सिक्किम- 85.7 फीसदी
ओडिशा- 82.6 फीसदी
अंडमान निकोबार- 81.9 फीसदी
तेलंगाना- 81.8 फीसदी
दादरा नगर और हवेली- 80.8 फीसदी
अरुणाचल प्रदेश- 75.4 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 71.4 फीसदी
राजस्थान- 71.3 फीसदी


वहीं तीन राज्य ऐसे हैं जहां वैक्सीनशन 40 फीसदी से कम है. ये राज्य तमिलनाडु, पुदुचेरी और पंजाब हैं. तमिलनाडु में 34.9 फीसदी, पुदुचेरी में 34.6 फीसदी और पंजाब में 27.9 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है.


भारत में 16 जनवरी को पहले दिन 3352 सेशन साइट पर 1 लाख 91 हजार 181 वैक्सीन दी गई. 17 जनवरी को 6 राज्यों में वैक्सीनशन का कार्यक्रम हुआ और 553 सेशन साइट पर 17 हजार 72 वैक्सीन दी गई. 18 जनवरी को 1 लाख 48 हाजर 266 वैक्सीन दी गई. 19 जनवरी तक भारत में सुबह तक 4 लाख 54 हजार 49 को वैक्सीन दी जा चुकी थी. भारत में सभी राज्यों में वैक्सीनशन चल रहा है. कुछ राज्यों में सप्ताह में 6 दिन है तो कुछ में दो दिन टीकाकरण चल रहा है. सरकार को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में तेज़ी आएगी और जल्द वैक्सीनशन के नम्बर बढ़ेंगे.


Tandav Row: विवाद के बीच मेकर्स ने कहा- 'तांडव' से हटाए जाएंगे विवादित सीन