Vadodara Accident: वडोदरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के तीन दिन बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने घटना से पहले आरोपी को कैद किया है. आरोपी 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया अपने दोस्त प्रांशु के साथ एक दोस्त के घर पर देखा गया था. फुटेज में दोनों स्कूटर पर आते और बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वे घर के अंदर चले जाते हैं. इसी दौरान ब्लैक सेडान कार जो दुर्घटना में शामिल थी, सड़क के किनारे आकर रुकती है.
शुक्रवार (14 मार्च) को वडोदरा के करेलीबाग इलाके में रक्षित चौरसिया की तेज रफ्तार कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद आस-पास के लोगों के अनुसार घटना के तुरंत बाद रक्षित नशे की हालत में कार से बाहर निकला और चिल्लाने लगा, 'अनदर राउंड, अनदर राउंड!' आरोपी की ये हरकत विवादों में आ गई, क्योंकि यह 'राउंड' फिल्म से प्रेरित थी.
घटना के बाद आरोपी रक्षित पकड़ा गया
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी रक्षित को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले में रक्षित और उसके दोस्त प्रांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब ये भी जांच कर रही है कि क्या इस हादसे में नशीले पदार्थों का भी इस्तेमाल हुआ था.
रक्षित ने शराब पीने के आरोपों से किया इनकार
रक्षित ने हालांकि शराब पीने के आरोपों को खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि ये हादसा सड़क पर एक गड्ढा होने की वजह से हुआ. 'हम स्कूटी के आगे थे और दाएं मुड़ रहे थे. अचानक गड्ढे की वजह से कार का बैलेंस बिगड़ा और एयरबैग खुल गया, जिससे मेरी आंखों के सामने कुछ पल के लिए धुंधलापन छा गया और कार का कंट्रोल छूट हो गया.' रक्षित ने मीडिया को बताया. उसने ये भी कहा कि वह केवल 50 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चला रहा था और उसने शराब नहीं पी थी.
पीड़ित परिवारों से मिलने की इच्छा जताई
रक्षित ने इस हादसे पर गहरा खेद व्यक्त किया और कहा कि वह पीड़ितों के परिवारों से मिलना चाहता है. उसने आगे कहा कि 'आज मुझे पता चला कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं. ये मेरी गलती है और इसके लिए जो भी सजा होगी मैं उसे स्वीकार करूंगा.' इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आने की संभावना है.