Vadodara Clash On Ram Navami: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार (30 मार्च) को रामनवमी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव किया. इसके बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पिछले साल भी रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हुई थीं. बीते साल भी वडोदरा में रामनवमी पर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. इस बार भी कुछ शरारती तत्वों ने ने माहौल खराब करने का काम किया है. 





जानकारी के मुताबिक पथराव उस समय हुआ जब राम जी की सवारी भुतली झांपा क्षेत्र से गुजर रही थी. कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंके, इससे दुपहिया वाहनों को नुकसान हुआ है. वहीं पथराव के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस पथराव करने वालों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है.






घटना पर क्या बोले वडोदरा के DCP?


घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात होने की वजह से अब पूरे इलाके में शांति है. घटना के बाद वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, "सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन कोई तोड़-फोड़ या हिंसा नहीं हुई है." उन्होंने कहा, "मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे, लेकिन उन्हें समझा कर वापस भेज दिया गया. इलाके में शांति है, शोभायात्रा आगे निकल चुकी है."


जहांगीरपुरी में भी तनाव की खबर


वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी में करीब एक साल बाद एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबर सामने आ रही है. रामनवमी के मौके पर यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की ओर से हर साल की तरह इस बार रामनवमी पर जुलूस नहीं निकालने देने की वजह से यह स्थिति उठ खड़ी हुई है. पुलिस की इजाजत के बगैर कुछ संगठन रामनवमी पर जुलूस निकालने पर अड़ गए हैं.


ये भी पढ़ें-नेता और टीवी चैनल हेट स्पीच के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कब-कब कहा