नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा के बीकानेर लैंड डील के मामले में अब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ईडी के निशाने पर आ गए हैं. इसी मामले में ईडी ने वाड्रा को भी समन भेजा है. आरोप है कि आयकर विभाग ने भूषण पावर एंड स्टील कंपनी को 500 करोड़ की आय पर टैक्स की राहत दी थी. ये राहत इसलिए दी गई थी क्योंकि भूषण पावर एंड स्टील कंपनी ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जमीन खरीदने वाली कंपनी को जमीन खरीदने के लिए छह करोड़ रुपये का लोन दिया था. जब इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग से फाइल मांगी तो जवाब में कहा गया कि दस्तावेज जल गए.





आरोप है कि 2011 में आयकर विभाग ने भूषण पावर एंड स्टील की आय का आकलन कर जवाब मांगा था. इसके बाद ही भूषण पावर एंड स्टील ने रॉबर्ट वाड्रा की जमीन खरीदने के लिए एलीजीनी कंपनी को लोन दिया था. इसी लोन के बाद आयकर विभाग ने कथित तौर पर भूषण पावर एंड स्टील की याचिका सेटेलमेंट कमीशन के सामने मंजूर हो गई. अब आयकर विभाग के अधिकारियों से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर सकता है.


बीकानेर जमीन सौदे से वाड्रा का कनेक्शन क्या है?


- बीकानेर की जमीन 2008 में फर्जी तरीके से एक फर्जी नाम पर दर्ज कराई गई.


- 2008 में जमीन फर्जी तरीके से बिकी.


-2010 में रॉबर्ट वाड्रा ने बीकानेर की जमीन खरीदी.


-2012 में वाड्रा की कंपनी स्काईलाईट प्राइवेट लि. ने एलीजनी फिनलीज कंपनी को जमीन बेची.


-रॉबर्ट वाड्रा ने करीब 6 गुना मुनाफे पर जमीन बेची.


-एलीजनी कंपनी के ज्यादातर शेयरधारकों का पता नहीं है.


-ABP न्यूज की पड़ताल में भी कंपनी का रजिस्टर्ड पता फर्जी निकला.


वीडियो