वैशाली: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार के वैशाली पहुंचे. यहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ‘जन जागरण अभियान’ के तहत एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इसी साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
अमित शाह ने कहा, ''कुछ लोग अफवाह फैलाना चाहते है कि बिहार के अंदर अलगा चुनाव कैसे होगा..आज सारी अफवाहों का निराकण करने आया हूं...बिहार के अंदर अगला चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा..भाजपा और जदयू एक साथ लड़ने वाले हैं.''
सीएए पर लोगों को गुमराह न करें लालू यादव और राहुल गांधी- अमित शाह
वहीं सीएए को लेकर उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''मैं यहां मुस्लिम भाइयों से कहने आया हूं कि आप नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ें. मैं ये भी कहने आया हूं कि राहुल बाबा और लालू प्रसाद यादव लोगों गुमराह न करें. ममता दीदी और केजरीवाल जी, आप भी लोगों को गुमराह न करें.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए का मकसद उन लोगों की मदद करना है जिनकी आंखों के सामने उनकी महिलाओं से बलात्कार किया गया, उनकी संपत्तियां छीन ली गई और उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया गया जिसके बाद वह भारत आए. सीएए को बिहार में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
आप लालटेन युग छोड़कर भाग गए, हम एलईडी युग लेकर आगे- अमित शाह
अमित शाह ने मंच से कहा, ''लालू जी जो सपना जेल में देख रहे हैं उनको बता दें आप सेंधमारी नहीं कर पाओगे. ये गठबंधन अटूट है. आप लालटेन युग छोड़कर गये थे. हम एलईडी युग लाये हैं. जंगलराज से जनताराज की यात्रा अनवरत चलेगी. आपने लूट एन्ड ऑर्डर का राज लाया हम लॉ एन्ड ऑर्डर का राज लेकर आये.''