(Source: Poll of Polls)
माता वैष्णो देवी यात्रा: आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी कर सकेंगे
माता वैष्णो देवी जी की यात्रा के लिए रोज़ाना देशभर के 250 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.देशभर के श्रद्धालु 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जम्मू: कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई महीनों तक बंद रही माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग आज से पांच सितंबर तक रहेगी. इस दौरान यात्रा करने वाले हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं.
रोज़ाना 250 श्रद्धालु कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन
माता वैष्णो देवी जी की यात्रा के लिए रोज़ाना देशभर के 250 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के मुताबिक, 16 तारीख को जब श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 5 महीने बाद शुरू हुई थी, तो श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन देश के अन्य राज्यों से मात्र 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों की अनुमति दी थी, लेकिन अब देशभर से रोज़ाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आने की अनुमति दी जाएगी.
5 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक देशभर के श्रद्धालु फिलहाल 26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जो यात्री हेलीकॉप्टर की सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वो यात्री भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर सरकार ने 18 मार्च 2020 से वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी थी. 16 अगस्त से इसे फिर से बहाल किया गया है. अभी तक हेलीकॉप्टर सेवा पर भी रोक थी.
यह भी पढ़ें-
दुनियाभर में कल आए 2.39 लाख नए कोरोना मामले, सिर्फ 6 देशों में पांच लाख लोगों की गई जान
Weather Updates: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल