पूरे देश के हैं वाजेपयी, कोई भी दे सकता है श्रद्धांजलि: भतीजी कांति मिश्रा
लखनऊ में कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकली. श्रद्धांजलि सभा के बाद अटल जी की अस्थियां गोमती नदी में प्रवाहित कर दी गईं. लखनऊ में अटल को श्रद्धांजलि देने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी के अलावा मुलायम सिंह यादव और राज बब्बर समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेता भी शामिल रहे.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बीजेपी ने बेहद खास प्लान बनाया है. पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थि कलश के साथ देश के अलग अलग राज्यों में यात्रा निकाली जा रही है जिससे तमाम लोग उन्हें अंतिम विदाई दे सकें.
इस पूरे कार्यक्रम को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने नाम का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री की दूसरी भतीजी कांति मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी पूरे देश हैं, इसलिए हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे सकता है.
क्या कहा पूर्व पीएम वाजपेयी की भांजी कांति मिश्रा ने? कांति मिश्रा ने करुणा शुक्ला की बात की जवाब देते हुए कहा, ''वो सिर्फ मेरे या उनके नहीं हैं, वो पूरे राष्ट्र के है. सभी लोग दिल्ली नहीं जा सकते इसलिए जब कलश उनके राज्य में आता है तो उन्हें अंतिम विदाई देने का मौका मिलता है.''
He doesn't belong to me or her, he belongs to the nation. Everyone can't go to Delhi so when 'kalash' comes to their state they get chance to pay last respects: Kanti Mishra, #AtalBihariVajpayee's niece on Karuna Shukla's remark ‘BJP's carrying around ashes as show off&for votes' pic.twitter.com/PYF96iNpmv
— ANI (@ANI) August 23, 2018
नाम का इस्तेमाल हो रहा है: करुणा शुक्ला बीजेपी पर आरोप लगाते हुए भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा था, ''जिस तरह बीजेपी अस्थियों को पूरे देश में लेकर जा रही है, ये सिर्फ वोट के लिए दिखावा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी कैबिनेट को अभी तक उनकी याद नहीं आई, जबकि उन्होंने ने ही राज्य बनाया था.'' बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार नया रायपुर शहर का नाम अटल नगर करने पर विचार कर रही है.
The way BJP is carrying around the country ashes of Atal Bihari Vajpayee, it is a show off and for votes.Chhattisgarh CM Raman Singh & his cabinet never remembered him until now especially when he had created the state: Karuna Shukla, Atal Bihar Vajpayee's niece & Congress leader pic.twitter.com/O908AloxrU
— ANI (@ANI) August 23, 2018