Tejashwi Yadav- Rajshree Love Story: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम आज के दौर के दिग्गज नेताओं में शामिल है. राजनीतिक करियर के साथ उनकी लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रहती है. दो साल पहले जब बिहार के मोस्ट एलिजिबिल बैचलर्स में से एक तेजस्वी यादव की शादी हुई तो हजारों लड़कियों के दिल टूट गए. एक समय पर तेजस्वी यादव को वॉट्सएप पर 44 हजार लड़कियों ने रिश्ता भेजा था.


जब तेजस्वी यादव की शादी की चर्चा हुई तो सब यही जानना चाहते थे कि वो लकी गर्ल कौन है, जिसे तेजस्वी यादव ने शादी के लिए चुना है. दिसंबर, 2021 को तेजस्वी यादव ने राजश्री से शादी की थी. उस समय उनकी शादी की चर्चा इस वजह से भी खूब हुई थी क्योंकि वह ईसाई लड़की से शादी करने जा रहे थे. ऐसी खबरें थीं कि उनका परिवार इस बात से खुश नहीं था. आज 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर जानते हैं तेजस्वी यादव की दिलचस्प लव स्टोरी-


कैसे मिले तेजस्वी यादव और राजश्री?
तेजस्वी यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिहार में ही रहकर की, लेकिन 9वीं में एडमिशन के लिए वह दिल्ली आ गए. यहां आरकेपुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में उन्होंने दाखिला लिया. उनकी पत्नी राजश्री भी इसी स्कूल में पढ़ती थीं और दोनों की मुलाकात यहीं पर हुई. दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे इसलिए दोनों की दोस्ती हो गई. फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 2021 में दोनों ने शादी कर ली.


तेजस्वी और राजश्री के रिश्ते से खुश नहीं थे लालू प्रसाद यादव
राजश्री ईसाई धर्म से हैं और उनका परिवार दिल्ली में रहता है. तेजस्वी और राजश्री की शादी से पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि राष्ट्रीय जनता दला (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस रिश्ते से खुश नहीं थे. उनकी नाराजगी की वजह राजश्री का ईसाई होना बताया गया था. तब ऐसी भी खबरें आईं कि लालू प्रसाद यादव ने राजश्री को मुंह दिखाई में कुछ नहीं दिया. जब लालू से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजश्री को हमने तो अपना बेटा ही दे दिया है. अब और क्या देने की जरूरत है. उन्होंने यह भी साफ किया कि कोई नाराजगी नहीं है और उनकी सहमति से ही शादी हुई है.


लालू प्रसाद यादव ने जब तेजस्वी पूछा कि क्या वह शादी करना चाहते हैं और कोई लड़की पसंद है. तब तेजस्वी ने राजश्री के बारे में अपने पिता को बताया. कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि जब राजश्री का नाम सामने आया तो ईसाई धर्म से होने की वजह से लालू यादव के परिवार में उन्हें लेकर काफी मंथन हुआ. तेजस्वी को अपने प्यार पर भरोसा था और उन्होंने राजश्री से शादी के लिए सबको मना लिया. जब पूरा परिवार मान गया तो दिसंबर, 2021 को तेजस्वी और राजश्री ने शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम कात्यायनी है.


एयर होस्टेस रह चुकी हैं तेजस्वी यादव की पत्नी
तेजस्वी यादव एयर होस्टेस की जॉब भी कर चुकी हैं और उन्होंने काफी लंबे समय तक बार्कलेज कंपनी के साथ काम भी किया है. उनके नाम को लेकर भी काफी चर्चाएं थीं. उनका नाम रेचल है, लेकिन शादी के समय उनका नाम राजश्री बताया गया. तब तेजस्वी यादव ने बताया कि उनका नाम लेने में दिक्कत ना आए इसलिए राजश्री नाम रखा गया है और यह नाम उन्हें लालू प्रसाद यादव ने दिया है.


यह भी पढ़ें:-
शंभू बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए किसानों से राहुल गांधी ने की फोन पर बात