Van Mahotsav: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय (Environment and Forest Minister Gopal Rai) ने सोमवार को सेंट्रल रिज में ‘वन महोत्सव’ (Van Mahotsav) की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी विधानसभाओं (Legislative Assemblies of Delhi) में विधायकों के नेतृत्व में वृक्षारोपण (Tree Plantation) किया गया. साथ ही डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने अलग-अलग जगहों में इस महावृक्षारोपण अभिायन (Tree plantation Campaign) का नेतृत्व किया. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने अपने इस कार्यकाल में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत इस साल 35 लाख पौधे लगाए जाएंगे.


वन महोत्सव अभियान की शुरुआत करने के बाद पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है. दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, वह दिल्ली सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. समर एक्शन प्लान के 14 बिन्दुओं में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए सोमवार को सेंट्रल रिज से वन महोत्सव की शुरूआत हुई. अब आने वाले 15 दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में इस महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जाएगा. 15 दिनों तक चलने वाले इस समारोह का समापन 25 जुलाई को असोला भाटी माइन्स में 1 लाख से अधिक पौधों को लगाकर किया जाएगा.






वन महोत्सव के दौरान लगाए जाएंगे 10 लाख पौधे


इस वन महोत्सव के दौरान लगभग 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष भी अलग-अलग जिलों में इस वृक्षारोपण महाअभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके साथ ही सोमवार से दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से यह महा अभियान चलाया जाएगा.


गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इस साल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसे सभी सम्बंधित 19 विभागों की हरित एजेंसियों की ओर से पूरा किया जाएगा. इस अभियान के तहत लगभग 29 लाख पौधे लगाए जाएंगे और साथ ही लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा.


विदेशी कीकर को हटाकर लगाए जाएंगे स्थानीय प्रजाति के पौधे


पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस महा वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली को विदेशी किकर से भी मुक्त किया जाएगा. दिल्ली में विदेशी कीकर की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जैव विविधता संवर्धन के माध्यम से सेंट्रल रिज की पारिस्थितकी बहाली का कार्य शुरू किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विभाग की ओर से इस कार्य की शुरुआत पहले चरण में 10 हेक्टेयर भूमि पर की जा चुकी है और आगे इस अभियान के तहत साढ़े सात हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र को पुनर्बहाल किया जाएगा.


उसका कहना है कि परियोजना के तहत सबसे पहले कैनोपी लिफ्टिंग सिस्टम सहबायो सप्रेशन विधि के अनुसार विलायती किकर से मुक्त किया जाएगा क्योंकि यह देखा गया है कि विदेशी प्रजातियों का विस्तार आक्रामक रूप से बढ़ रहा है. इस विस्तार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए विदेशी कीकर को हटाकर स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाने का काम शुरू किया जा चूका है. इसके अलावा जिन स्थानों पर विलायती कीकर नहीं हैं वहां पर स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.


दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरी से मुफ्त पौधा वितरण शुरू


गोपाल राय ने बताया कि सरकार के साथ दिल्लीवासियों का भी इस वृक्षारोपण महाअभियान में सहयोग रहे इसी कारण सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधा वितरण कार्य की शुरुआत भी की है. इसके तहत दिल्लीवासियों को दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियों से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे ताकि लोग अपने-अपने घरो में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे. इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले 13 औषधीय पौधे जैसे आमला, अमरुद, अर्जुन, कढ़ी पत्ता, घृत्त कुमारी, गिलोय, जामुन, नीम, निम्बू, सहजन, तुलसी, बेल पत्र, बहेड़ा शामिल है. इस साल सरकार की ओर से लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा.


गोपाल राय (Environment and Forest Minister Gopal Rai) ने कहा कि 'वन महोत्सव' (Van Mahotsav)  की शुरूआत हो गई है. हम सभी से अपील करते हैं की इस साल सभी लोग मिल कर इस वृक्षारोपण अभियान (Tree plantation Campaign) में शामिल हों. सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन मैं समझता हूं कि अगर हम सभी वृक्षारोपण को अपनी संस्कृति और रोजाना की जिंदगी में शामिल करेंगे, तो मुझे लगता है कि इस प्रदूषण (Pollution)की समस्या से निजात पा सकेंगे. साथ ही जाड़े के मौसम में प्रदूषण की जो समस्या आती है, उसके लिए भी दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुझे भरोसा है कि हम सब मिल कर इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएंगे और दिल्ली (Delhi) के अंदर प्रदूषण के खिलाफ जो लड़ाई है, उसे और भी मजबूती के साथ लड़ेंगे'.


इसे भी पढ़ेंः
Vijay Mallya Case: अवमानना के मामले में भगोड़े विजय माल्या की सजा पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, 2017 में ठहराया था दोषी


Amarnath Cloudburst Update: मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लिए सेना ने लगाए रडार, जानिए कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा