नई दिल्ली: कांग्रेस ने पुरानी दिल्ली में दो गुटों के बीच विवाद के बाद एक मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि यह शर्मनाक है. कांग्रेस ने कहा कि यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी बीजेपी की है.


कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आह्वान भी किया कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें.





सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पुरानी दिल्ली में दुर्गा मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना और अराजक तत्वों द्वारा हिंसा निंदनीय और अत्यंत शर्मनाक है. दिल्ली की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है और बीजेपी की जिम्मेदारी है.'' सुरजेवाला ने कहा, ''सभी लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें.''


मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई मुंबई, विपक्ष ने शिवसेना-बीजेपी सरकार पर साधा निशाना


यह भी देखें