Vandalism Outside Owaisi's House: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़, भड़के AIMIM चीफ
Vandalism outside Owaisi's house: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
![Vandalism Outside Owaisi's House: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़, भड़के AIMIM चीफ Vandalism outside AIMIM chief Asaduddin Owaisi's house ANN Vandalism Outside Owaisi's House: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़, भड़के AIMIM चीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/2e125432c9001fa842060b11dcd9bf9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vandalism Outside Owaisi's House: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के 34 अशोका रोड स्थित बंगले पर मंगलवार शाम अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. हमलावरों ने बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट, लैंप और खिड़की का शीशा तोड़ दिया. जिस समय यह हमला हुआ उस समय ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बंगले में मौजूद नहीं थे. बंगले की केयरटेकर दीपा ने बताया कि हमलावरों की संख्या 7 से 8 थी. वह नारेबाजी कर रहे थे और घर के अंदर ईंट फेंक रहे थे.
इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है की हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है. नई दिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा कि घटना में कथित संलिप्तता के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हमला करने वाले लोग हिंदू सेना से जुड़े हैं. घर पर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सांसद का घर भी सेफ नहीं है. यही रेडिक्लाइजेशन है. लोग रेडिक्लाइज हो चुके हैं. ये जिम्मेदारी बीजेपी सरकार पर आती है. इस तरह के हमले से क्या संदेश जाता है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
ओवैसी ने कहा, ''आज कुछ उग्रवादी गुंडों ने मेरे दिल्ली के मकान पर तोड़-फोड़ की. इनकी बुज़दिली के चर्चे तो वैसे ही आम हैं. हमेशा की तरह, इनकी वीरता सिर्फ़ झुंड में ही दिखाई देती है. वक्त भी ऐसा चुना जब मैं घर पर नहीं था. गुंडों के हाथों में कुल्हाड़ियां और लकड़ियां थीं, घर पर पत्थर बाज़ी की गयी.''
उन्होंने कहा, ''मेरा नेम प्लेट तोड़ा गया और 40-साल से हमारे साथ काम करने वाले राजू के साथ मार-पीट भी की गयी. साम्प्रदायिक नारे लगाए गए और मुझे क़त्ल करने की धमकी भी दी गयी. राजू के घर में रहने वाले छोटे से बच्चे घबराए हुए हैं. झुंड में कम-अज़-कम 13 लोग थे. 6 दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं.''
ओवैसी ने कहा, ''उम्मीद है के पुलिस कार्रवाई करेगी. मेरे घर को ये तीसरी बार निशाना बनाया गया है.पिछली बार जब ऐसा हुआ था तब राजनाथ सिंह न सिर्फ़ गृह मंत्री थे बल्कि मेरे पड़ोसी भी थे. मेरे घर के बग़ल में ही निर्वाचन सदन है, और ठीक सामने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना भी है.''
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री का आवास भी मेरे घर से महज़ 8 मिनट की दूरी पर है.मैंने बार-बार पुलिस को बताया था कि मेरे मकान को निशाना बनाया जा रहा है. अगर एक सांसद का घर महफ़ूज़ नहीं तो बाक़ी शहरियों को अमित शाह क्या सन्देश देना चाहते हैं?''
आज कुछ उग्रवादी गुंडों ने मेरे दिल्ली के मकान पर तोड़-फोड़ की।इनकी बुज़दिली के चर्चे तो वैसे ही आम हैं।हमेशा की तरह, इनकी वीरता सिर्फ़ झुंड में ही दिखाई देती है।वक्त भी ऐसा चुना जब मैं घर पर नहीं था। गुंडों के हाथों में कुल्हाड़ियाँ और लकड़ियाँ थीं, घर पर पत्थर बाज़ी की गयी। 1/n pic.twitter.com/bwIAdnt43S
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 21, 2021
ओवैसी ने कहा, ''दुनिया को कट्टरता से लड़ने का पाठ पढ़ाने वाले PMO बताएं कि मेरे घर को निशाना बनाने वालों को किसने कट्टरपंथी बनाया? अगर इन कट्टरपंथियों को लगता है कि हम उनसे डर के चुप बैठ जाएँगे तो वो मजलिस को नहीं जानते. इंसाफ़ के लिए हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी इंशा’अल्लाह.''
Delhi Crime News: दिल्ली में विदेशी महिला और उसके बेटे की चाकू घोपकर हत्या, पुलिस को इनपर है शक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)