Vande Bharat Express: एक बार फिर जानवर से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, अगले हिस्से को हुआ नुकसान
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर की ओर जा रही थी, जब यह हादसे का शिकार हुई. 30 सितंबर को प्रधानमंत्री ने ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी.
Vande Bharat : मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर मवेशियों के साथ हादसे का शिकार हो गई है. वलसाड और वापी के बीच गुरुवार शाम सेमी हाई स्पीड ट्रेन मवेशियों के ऊपर चढ़ गई.
भारतीय रेलवे के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर की ओर जा रही थी, जब यह घटना हुई. इस साल 30 सितंबर को प्रधानमंत्री ने सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 30 सितंबर से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना थी.
पहले भी हो चुका है हादसा
इससे पहले इस ट्रेन से 29 अक्टूबर को एक्सीडेंट हुआ था. तब भी ट्रेन मुंबई-गांधीनगर के बीच ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. रेलवे के अनुसार इस हादसे में भी ट्रेन के सामने एक गाय आ गई थी. इस टक्कर से ट्रेन का आगे का हिस्सा टूट गया था. करीब 30 मिनट रुकने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इससे पहले अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में वंदे भारत ट्रेन दो बार मवेशियों से टकराई थी. इसके बाद वंदे भारत ट्रेन को रिपेयर किया गया था.
वंदे भारत एक्सप्रेस सात अक्टूबर को आणंद में गाय से टकरा गई थी. इसके बाद आठ अक्टूबर को दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में अचानक खराबी आ गई थी. टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे. इस कारण ट्रेन करीब पांच घंटे खुर्जा स्टेशन पर रुकी रही, इसके बाद यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से भेजा गया था. हादसों को लेकर रेलवे रेल लाइनों से सटे गांवों के सरपंचों को आगाह भी कर चुकी है. इसमें जुर्माना लगाए जाने की भी बात शामिल है.
ये भी पढ़ें: Rampur Bypoll: रामपुर में कैंपेन के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने आजम खान के लिए क्या कुछ कहा?