Vande Bharat Express: वंदेभारत ट्रेन में रविवार (25 जून) को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. केरल के कासरगोड जिले में वंदेभारत एक्सप्रेस में चढ़े युवक ने खुद को ट्रेन के वॉशरूम में बंद कर लिया और बाहर आने से मना कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, वंदेभारत एक्सप्रेस में चढ़े इस युवक ने खुद को तब तक वॉशरूम में बंद करके रखा, जब तक उसे बाहर नहीं निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि जब ट्रेन पलक्कड़ के शोरनूर रेलवे स्टेशन पर पहुंची उस दौरान शख्स को वॉशरूम का गेट तोड़कर बाहर निकाला गया.


वंदेभारत एक्सप्रेस के वॉशरूम में चढ़ा यह युवक जब बाहर निकाला गया तो उसने लाल चेक वाली टी-शर्ट पहन रखी थी और युवक काफी डरा हुआ था. वॉशरूम से बाहर निकालने के बाद रेलवे सुरक्षा फोर्स के अधिकारियों ने युवक से पूछताछ की. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पहले तो युवक ने खुद को महाराष्ट्र का रहने वाला बताया. युवक हिंदी में बातचीत कर रहा था. इसके बाद उसने बताया कि वो कासरगोड का रहने वाला है. 


बिना टिकट लिए ट्रेन में यात्रा कर रहा था युवक


अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है. युवक बिना टिकट लिए ही ट्रेन में यात्रा कर रहा था. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो कोई उसका पीछा कर रहा था और उससे बचने के लिए पहले वो वॉशरूम में घुसा और खुद को अंदर बंद कर लिया. वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है कि कोझिगोड और कन्नूर में ट्रेन के रुकने पर अधिकारियों के बार-बार निर्देश देने और उसे बाहर आने के लिए कहने के बावजूद भी वो जानबूझकर वॉशरूम में बंद रहा और बाहर नहीं आया. जिसके बाद आखिरकार वॉशरूम का गेट तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. 


यह भी पढ़ें:-


Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लगातार राजस्थान दौरे पर, क्या हैं इसके सियासी मायने, चल रही कोई अंदर तैयारी?