Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. हालांकि, ट्रेन में आई गड़बड़ी के कारण ट्रेन के दरवाजे नहीं खुल पाए. इस वजह से एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी रही.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से मुंबई जा रही थी. आज सुबह ट्रेन सूरत रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:20 बजे पहुंची. इस दौरान दरवाजे का ऑटोमैटिक सिस्टम फेल हो गया और गेट खुल नहीं पाए. इस कारण ट्रेन में कई यात्री फंस गए. यात्री न ट्रेन से उतर पाए और न ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री उसमें बैठ पाए. करीब एक घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी रही.


रेलवे कर्मचारियों ने खोला गेट


ट्रेन में आई गड़बड़ी की जानकारी तुरंत ही रेलवे कर्मचारियों को दी गई. रेलवे की टीम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आई कमी को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने गेट को मैन्युअल रूप से खोलने की कोशिश की. इसके बाद इंजीनियर्स की टीम ने कोच सी14 के दरवाजे को खोला, तब जाकर यात्री बाहर निकल पाए.


स्वदेशी है वंदे भारत एक्सप्रेस


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खराबी से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार इस ट्रेन में कमियां सामने आ चुकी हैं. देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन साल 2019 में चलाई गई थी. ये ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे चेन्नई में तैयार किया गया है. देश में चलने वाली दूसरी ट्रेनों के मुकाबले इसकी स्पीड किमी से अधिक है, जिसे 200 किमी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे हैं. इसके अलावा इस ट्रेन के सभी कोच एसी से लैस हैं.


यह भी पढ़ें- Amit Shah Fake Video: अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को बुलाया दिल्ली