Vande Bharat Express: देश में अब कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें? जानें किस-किस रूट पर दौड़ती हैं
Vande Bharat Train: पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में मंगलवार (27 जून) को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का खास तोहफा दिया है. अब भारत में कुल मिलाकर 23 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
![Vande Bharat Express: देश में अब कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें? जानें किस-किस रूट पर दौड़ती हैं Vande Bharat Express PM Modi inaugurated 5 Trains Rani Kamlapati Railway Station know how much trains running now Vande Bharat Express: देश में अब कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें? जानें किस-किस रूट पर दौड़ती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/8d881a6fe6b0128956e290697e3c0dd21687854826820706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (27 जून) को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अब भारत में कुल 23 वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर जिन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें पहला नाम रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन का नाम शामिल है. दूसरी ट्रेन खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर तक चलेगी. तीसरी ट्रेन गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलेगी. चौथी वंदे भारत ट्रेन धारवाड़ से बेंगलुरू के बीच चलेगी, जबकि पांचवी ट्रेन झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच चलेगी.
अब वंदे भारत ट्रेनों की कुल इतनी है संख्या
- नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: वंदे भारत ट्रेन का पहला रूट नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी है, जो कि 759 किलोमीटर कवर करती है.
- नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू और कश्मीर): यह वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन और माता वैष्णो देवी के कटरा के बीच का रास्ता कवर करती है, जहां पहुंचने में आठ घंटे लगते हैं. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
- गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस: इस वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने 30 सितंबर, 2022 में लॉन्च किया था. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है और 522 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
- नई दिल्ली-अम्ब अन्दौरा हिमाचल प्रदेश: यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अम्ब अन्दौरा पहुंचती है.
- चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन चेन्नई से 401 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मैसूर जंक्शन पहुंचती है.
- नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
- हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन हावड़ा जंक्शन से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है और 454 किलोमीटर की दूरी सात घंटे और तीस मिनट में तय करती है.
- सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
- मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन सोलापुर और मुंबई के बीच चलती है और 6 घंटे में अपनी दूरी तय करती है.
- मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई सीएसटी स्टेशन और साईनगर शिरडी के बीच चलती है, जो पांच घंटे और 20 मिनट में दूरी तय करती है.
- हजरत निजामुद्दीन-कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन सात घंटे 45 मिनट में 700 किलोमीटर की दूरी तय करती है और शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
- सिकंदराबाद- तिरूपति वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन 8 घंटे 30 मिनट में 660 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
- चेन्नई- कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच चलती है और 495 किलोमीचर की दूरी तय करती है.
- अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन पांच घंटे में 454 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
- तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस: केरल को पिछले महीने ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है, जो कि तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ती है. ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
- पुरी-हावडा वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन उड़ीसा के पुरी से हावड़ा तक चलेगी और 6 घंटे 40 मिनट में 502 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
- देहरादून-दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस वंदे भारत एक्सप्रेस- उतराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन 25 मई को किया गया जो दिल्ली और देहरादून को जोड़ती है.
- गुवाहाटी- नई जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह वंदे भारत ट्रेन 29 मई को लांच की गई.
- रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन: इस ट्रेन का संचालन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर जबलपुर तक होगा
- खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन: यह ट्रेन खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर तक चलेगी.
- मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलेगी.
- धारवाड़- बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन धारवाड़ से बेंगलुरू के बीच चलेगी
- हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच चलेगी
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)