Good News: रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों का प्रस्तावित किराया घटाया
अभी चेयर कार का किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये से 1.4 गुणा अधिक है और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के किराये से 1.3 गुणा अधिक है.
![Good News: रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों का प्रस्तावित किराया घटाया Vande Bharat Express ticket price reduced, Check full fare chart Good News: रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों का प्रस्तावित किराया घटाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/11171033/vande-bharat-express.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रेलवे ने मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 के प्रस्तावित किराये को घटाने की घोषणा की. किराये को तर्कसंगत बनाते हुए रेलवे ने दिल्ली-वाराणसी सफर के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 1850 रूपये की जगह 1760 रूपये, जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3520 रूपये की जगह 3310 रूपये करने की घोषणा की है. रेलवे के एक आदेश में कहा गया है कि वापसी की यात्रा में कुर्सी यान के टिकट का किराया 1700 रूपये होगा और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3,260 रूपये पड़ेगा. दोनों किराये में कैटरिंग का शुल्क भी शामिल है.
अभी चेयर कार का किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये से 1.4 गुणा अधिक है और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के किराये से 1.3 गुणा अधिक है.
दिल्ली: इंडिया गेट को बने आज 88 साल हुए पूरे, जानिए क्यों और कब बनाया गया था ?
सेमी हाई स्पीड ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 फरवरी को रवाना करने का कार्यक्रम है. ट्रेन में टिकटों की दो श्रेणी है. एक एक्जीक्यूटिक श्रेणी और दूसरी चेयर कार.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)