एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, मुंबई से गोवा के बीच चलेगी ट्रेन, आज से शुरू हुआ ट्रायल रन
Vande Bharat Express Train: मुंबई वासियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है जिसका आज से ट्रायल रन शुरू हो रहा है.
Mumbai-Goa Vande Bharat Express Train: मुंबईकरों को जल्द एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात मिलने जा रही है जो मुंबई से गोवा के बीच (Mumbai-Goa) चलेगी. मुंबई-गोवा रूट पर आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन (Trial-Run) शुरू हुआ.
ट्रायल रन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह मुंबई से निकली है. ट्रायल में पास होने के बाद ट्रेन मुंबई-गोवा रूट पर चलाई जाएगी. इस रूट पर चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से चौथी ट्रेन होगी. अभी तक मुंबई- गांधीनगर, मुंबई- शिर्डी, और मुंबई सोलापुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है.
रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने बताया था कि...
दरअसल, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी थी कि जल्द ही मुंबई-गोवा रूट पर जल्द एक वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड (Semi-High Speed) एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुंबई-गोवा का विद्घुतीकरण पूरा हो गया है निरीक्षण के बाद इस सेवा को शुरू किया जाएगा.
वंदे भारत ट्रेन में है ये खास...
बता दें, वंदे भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने में पूरी तरह सक्षम है. ऑटोमेटिक दरवाज़े, ऑनबोर्ड वाई-फाई, बायो-वैक्यूम शैचालय, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली और बेहतर व्यवस्था के साथ डिजाइन की गई है. इस ट्रेन में रीजेनेटिव ब्रेकिंग स्टिसम भी मौजूद है जो 30 प्रतिशत तक एनर्जी तक बचाने के काबिल है.
इलेक्ट्रिक मल्टी-यूनिट ट्रेन
वंदे भारत ट्रेनों की औसत गति राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में बेहतर है. वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रिक मल्टी-यूनिट ट्रेन है. रिसर्च डिजाइन और मानक संगठन द्वारा डिजाइन किए गई.
यह भी पढ़ें.