कोच्चि: एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान सोमवार देर रात दुबई में फंसे 178 भारतीयों को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची. इनमें पांच बच्चे और एक शिशु भी शामिल है.


हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि "वंदे भारत" मिशन के तहत कुआलालंपुर से 179 भारतीयों के लेकर एक अन्य उड़ान कोच्चि पहुंची थी. इस विमान में दो शिशु भी सवार थे.


भारत ने अलग-अलग देशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का अभियान शुरू किया है


वंदे भारत मिशन के तहत सात दिनों के दौरान 15 मुल्कों से देश के 16 हवाई अड्डों पर भारतीय नागरिकों को लेकर 64 उड़नें पहुंचेंगी. इस कड़ी में एक हफ्ते के दौरान संयुक्त अरब अमीरात से 11, सऊदी अरब से 5, कुवैत से 5, बहरीन से 2, कतर से 2 और ओमान से 2 फ्लाइट तय की गई हैं. पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7 उड़ानें भारत आएंगी. साथ ही 14 फ्लाइट दक्षिण पूर्व एशिया और 14 उड़ानें अमेरिका व यूके से लोगों को लेकर आएंगी.


15 मई से वापसी का दूसरा चरण


दूसरे चरण में 15 मई से मध्य एशिया और यूरोप के देशों जैसे कजाख्स्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, जर्मनी, स्पेन और थाईलैंड से फंसे हुए भारतीयों को लाया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार तक भारत वापसी के लिये विदेशों में फंसे 67,833 लोग पंजीकरण करा चुके थे इनमें 22,470 छात्र,15,815 प्रवासी कामगार, वीजा खत्म होने का सामना कर रहे 9,250 और चिकित्सा आपातकाल के आधार पर वतन वापसी चाहने वाले 5,531 लोग शामिल हैं.


जानकारी के मुताबिक लौटने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन का इंतजाम किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में विदेशों से लौटने वाले लोगों को एयरो सिटी के होटलों में ठहराया जाएगा जहां वो किफायती दाम पर अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे राज्यों के नागरिकों भी शुरुआत में यहां रुकेंगे और उन्हें संबंधित राज्य सरकारें अपने वाहनों के जरिए उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचायेंगी इसकी व्यवस्था की गई है.


ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, किन-किन स्टेशनों से कितने बजे खुलेगी ट्रेनें, यहां पढ़ें पूरा टाइम टेबल


प्रवासियों की घर वापसी : गृह मंत्रालय ने रेलवे से रोज़ाना 100 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाने को कहा