नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच एअर इंडिया, विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत 16 मई से 22 मई के बीच, 31 देशों से 149 स्वदेश वापसी उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.


वंदे भारत मिशन के पहले चरण के तहत एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सात से 14 मई के बीच कुल 64 उड़ानें संचालित करना निर्धारित है. इसके तहत 12 देशों से करीब 15 हजार भारतीयों को भुगतान के आधार पर वापस लाया जाएगा.


एयरलाइन अधिकारियों ने बताया, ‘‘दूसरे चरण के तहत एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलेशिया, ओमान, कजाखस्तान, आस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया जैसे देशों से लोगों को वापस लाने के लिए 149 उड़ानें संचालित करेंगी.’’


अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी साथ ही 16 मई से 22 मई के बीच रूस, फिलीपिन, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जार्जिया, जर्मनी और ताजिकिस्तान जैसे देशों से भी लोगों की वापसी के लिए उड़ानें संचालित करेगी.


उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत उड़ानें बहरीन, आर्मेनिया, थाईलैंड, इटली, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से भी लोगों को वापस लाने के लिए संचालित की जाएंगी.


अधिकारियों ने कहा कि उक्त 149 स्वदेश वापसी उड़ानों में से, 31 केरल में, 22 दिल्ली में, 17 कर्नाटक में, तेलंगाना में 16, गुजरात में 14, राजस्थान में 12, आंध्र प्रदेश में नौ और पंजाब में सात उडानें उतरेंगी.


वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के दौरान, उड़ानों में से छह-छह का गंतव्य बिहार और उत्तर प्रदेश होगा, तीन उड़ानों का ओडिशा होगा, दो चंडीगढ़ में उतरेंगी, एक-एक राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू और कश्मीर पहुंचेंगी.


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 31 उड़ानें संचालित कीं, जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश लाया गया.


कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के पैकेज को ‘हेडलाइन’ करार दिया, BJP ने इसे आत्मनिर्भर बनाने वाला कदम बताया

गुरुग्राम के इस गांव ने तोड़ा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने का रिकॉर्ड, सरकार ने सराहा