Vande Bharat Top Speed: भारत में बुलेट ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी इसमें समय लगेगा. वहीं स्वदेशी तकनीक से विकासित भारतीय रेल की सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन शून्य से सौ किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में विदेशी बुलेट ट्रेन से भी तेज है. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने दावा करते हुए बताया कि शून्य से सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में बुलेट ट्रेन को जहां 55.4 सेकंड लगता है, वहीं वंदे भारत इस रफ्तार को मात्र 54 सेकंड में ही छू लेती है. इस लिहाज से वंदे भारत ट्रेन भी रफ्तार के मामले में तेज मानी जा रही है. 


अपग्रेड वर्जन 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ेगी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत काफी अपग्रेड है. यही कारण है कि इसकी रफ्तार अच्छी है. यह ट्रेन इंजन नहीं बल्कि स्वचालित मोटरों की सहायता से चलती है. 16 कोच वाली इस ट्रेन के पांच कोच में मोटर लगी होती है. स्वचलित मोटरों की मदद से इसकी त्वरित रफ्तार काफी ज्यादा है. बुलेट ट्रेन के आगे लगे एक इंजन पर वंदे भारत के पूरे ट्रेन में लगी 20 मोटर ज्यादा कारगर होती है. अभी वंदे भारत ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. हालांकि इसका नया वर्जन 180 किलोमीटर प्रतिघंटा होगा. जबकि इस ट्रेन को चरणबद्ध तरीके से 2025 तक अपग्रेड वर्जन 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ेगी.


Modi Cabinet: गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर, मोदी कैबिनेट ने FRP 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया


राजधानी को लगता है 1.5 मिनट का समय
वहीं अब तक देश की सबसे तेज माने जाने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो भी एक इंजन के सहारे चलती है. ऐसे में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इन ट्रेन को 1.5 मिनट का समय लगता है. हालांकि, रेलवे ने कुछ ट्रेन में आगे और पीछे इंजन लगाकर पिकअप तेज किया है. रेलवे बोर्ड देशभर में 400 सेमी हाई स्पीड वदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जापान, फ्रांस, चीन, जर्मनी आदि देशों की तर्ज पर उच्च क्षमता की विद्युत लाइनें बिछाई जा रही हैं.


Mamata Banerjee Cabinet Expansion: ममता बनर्जी ने कैबिनेट का किया विस्तार, बाबुल सुप्रियो बनाए गए मंत्री